MP Police Constable Bharti 2023: पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू, 60 हजार तक मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन

भोपाल : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने कांस्टेबल के 7090 खाली पदों के लिए भती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रकिया 26 जून 2023 यानि आज से शुरु हो गई हैं. इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे इस वेबसाइट esb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।इन पदो पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है। इसके साथ ही आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों के पास 15 जलाई तक समय है। विभाग की तरफ से घोषित कार्यक्रम के अनुसार, एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2023, 12 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी।
इन पदों पर होगी उम्मीदवारों की भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कांस्टेबल के कुल खाली 7090 पदों को भरने का फैसला किया है। यही नहीं, सिपाही जीडी विशेष सशस्त्र बल के लिए 2646 पद भरा जाएगा। साथ ही सिपाही जीडी के 4444 पदों पर भर्ती का फैसला किया गया है। इसके साथ ही सिपाही जीडी और रेडियो आपरेटर के 321 पद भरे जा रहे हैं।
शैक्षणिक योगयता
कॉन्स्टेबल (जीडी) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए, जबकि एससी, एसटी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए कक्षा 8वीं पास होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए esb.mp.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इतना मिलेगा वेतन
कॉन्स्टेबल पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19500 से 62000 रुपये तक वेतन मिलेगा।
यहां देखे आयु सीमा
आवेदकों के आयु की गणना 10 जुलाई 2023 से की जाएगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षा
भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सुबह की पाली के लिए 7.30 से 8.30 बजे के बीच परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा और परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जानें कितना लगेगा आवेदन शुल्क
एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 500 रुपये देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस के लिए, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए (केवल एमपी के मूल निवासियों के लिए) 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
इस तरह होगी चयन प्रक्रिया
Police Constable recruitment in MP : आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, तकनीकी परीक्षा और पीईटी के जरिए किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले उम्मीदवारों को मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर जाना होगा।
मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
फॉर्म खुलने के बाद आवश्यक मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें।
इसके बाद फॉर्म को सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS