रेड लाइट वायलेशन-68, यह आंकड़ा है एक दिन का

विनोद त्रिपाठी - भोपाल।
राजधानी में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन रोज हो रहा है। जिसमें कुछ लोग लगातार हादसों को न्यौता दे रहे हैं। जबकि नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़े देखें तो जितनी हत्याएं नहीं होतीं, उससे कहीं बहुत ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जा रहे हैं। बावजूद इसके लोग वाहन तेज चलाना तो छोड़िये, ट्रैफिक के सभी नियम तोड़ने में भी पीछे नहीं हैं। ऐसे में राजधानी पुलिस ट्रैफिक सुधार के लिए लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रही है। जिसमें एक ही दिन का रेड लाइट वायलेशन का रविवार को आंकड़ा 68 का रहा है। जबकि 34 लोग मोबाइल से बात करते में वाहन चलाते पाए गए। इन सभी पर चालानी कार्रवाई की गई है।
यातायात पुलिस भोपाल ने शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध रविवार को दिन भर कार्रवाई की। जिसमें ओवरस्पीडिंग, रॉन्ग साईड वाहन चलाना, नो -पाकिंर्ग, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाना, जैसे हेड पर कार्रवाई की गई। यह सब वाहन चालकों में यातायात नियमों का पालन करने के प्रति सजगता व जागरूकता के लिए संचालित की गई। इस कार्यवाही में शहर के मुख्य प्वाइंटों को चिन्हित किया गया है। यह पॉइंट एक दूसरे के सतत संपर्क में रहेंगे । एक पॉइंट से वायलेशन करने पर अगले पॉइंट को सूचना दी जाएगी ताकि उल्लंघनकर्ता के विरुद्ध अगले पॉइंट पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा सके । इस कार्यवाही में सीसीटीवी सर्विलांस व आईटीएमएस की मदद भी ली जा रही है । यह कार्रवाई सरप्राईज चेकिंग के रूप में समय-पर संचालित की जायेगी ।
यह रहा एक दिन का आंकड़ा :
ओवरस्पीडिंग-01, रॉन्ग साईड वाहन चलाना-03, नो -पाकिंर्ग-10, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाना-82, रेड लाइट वायलेशन 68 जबकि 34 लोग मोबाइल से बात करते। इस प्रकार सम्पूर्ण कार्यवाही में कुल-198 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है ।
यह भी देखिये :
- यातायात भोपाल द्वारा 790 व्यक्तियो के विरुद्ध जिन्होंने 3 बार या3 से अधिक यातायात नियमों का उल्लंघन किया है ,चलानी नोटिस बनाये बनाये गए।
- जिन्हें तत्काल समन शुल्क जमा करने के लिए नोटिस भेजे गए । फोन द्वारा एसएमएस भी किये गए।
- यदि शुल्क नही जमा किया जाता है तो लायसेंस निरस्तीकरण व कोर्ट में समंस/वारंट की कार्यवाही की जायेगी।
------------
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS