BJP SANKALP PATR 2023: हमने जो कहा सो किया: संकल्प पत्र को लेकर सीएम शिवराज बोले- MP को विकास-समृद्धि के पथ पर और आगे ले जाने का हमारा विजन

BJP SANKALP PATR 2023: हमने जो कहा सो किया: संकल्प पत्र को लेकर सीएम शिवराज बोले- MP को विकास-समृद्धि के पथ पर और आगे ले जाने का हमारा विजन
X
सीएम शिवराज ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी हो रहा है। संकल्प पत्र एक समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश का और जनता के कल्याण का रोड मैप होता है। अभी हमने इस कार्यकाल में संकल्प पत्र के अतिरिक्त भी लाड़ली बहना जैसी योजना, सीखो कमाओ योजना भी अतिरिक्त रूप से बनाई, लेकिन आज जो संकल्प पत्र आएगा वो मध्यप्रदेश को विकास और समृद्धि के पथ पर और आगे ले जाने का हमारा विजन है।

BJP SANKALP PATR 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी आज अपना संकल्प पत्र (MP BJP Sankalp Patra) जारी करेगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने जो कहा सो किया। मध्य प्रदेश को विकास और समृद्धि के पथ पर और आगे ले जाने का हमारा विजन है।

सीएम शिवराज ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी हो रहा है। संकल्प पत्र एक समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश का और जनता के कल्याण का रोड मैप होता है। अभी हमने इस कार्यकाल में संकल्प पत्र के अतिरिक्त भी लाड़ली बहना जैसी योजना, सीखो कमाओ योजना भी अतिरिक्त रूप से बनाई, लेकिन आज जो संकल्प पत्र आएगा वो मध्यप्रदेश को विकास और समृद्धि के पथ पर और आगे ले जाने का हमारा विजन है।

उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश, विकास, रोजगार, टूरिज्म, ग्रामीण और शहरी विकास हो या समाज के हर वर्ग का कल्याण हो, किसान, गरीब, माताएं बहनें, बेटी बेटा या कमजोर वर्ग हो सबके कल्याण को ध्यान में रखते हुए एक विजन जो भारतीय जनता पार्टी का है, वो विजन आज हम प्रस्तुत करेंगे और फिर उसको पूरा करने के लिए जुट जाएंगे। पहले जो वादे किए वो पूरे किए और जो हम कह रहे हैं वो पूरे करेंगे, क्योंकि हम ही हैं जो कहते हैं वो करते हैं।


Tags

Next Story