अमरनाथ यात्रा के लिए पिछले वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत से भी कम हो रहे रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा के लिए पिछले वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत से भी कम हो रहे  रजिस्ट्रेशन
X
- बायोमेट्रिक बनी परेशानी, श्रद्धालुओ ने लिखा पीएम को पत्र, बाबा बर्फानी की यात्रा का बनाया जाये सरल - अब तक बैंको में सिर्फ 700 श्रद्धालुओ ने कराये रजिस्ट्रेशन, आनलाइन मिलाकर हुए 2000

भोपाल। अमरनाथ की पवित्र यात्रा इस वर्ष एक जुलाई से प्रारंभ होगी जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। 17 अप्रैल से भोपाल के तीन बैंको में किये जा रहे है। लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रद्धालुओ की संख्या में कमी आई है। हलाकि अभी शुरूआती डेटा है 8 दिनो में सिर्फ भोपाल से आन लाइन व आफलाइन 2 हजार श्रद्धालुओ ने अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराये है। जे एंड के बैंक से 525 , स्टेट बैंक व पंजाब बैंक से 200 श्रद्धालुओ ने रजिस्ट्रेशन कराये है वही आन लाइन करीब 1300 लोगो ने अपने रजिस्ट्रेशन करा लिये है। ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि चूंकि इस वर्ष रजिस्ट्रेशन के लिए बायोमेट्रिक पद्धती का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे थोड़ी समय लगता है इसलिए श्रद्धालु अभी कम ही बैंक पहुच रहे है।

डाक्टरो की कमी से भी पड़ रहा असर

अमरनाथ यात्रा के लिए श्राइन बोर्ड ने भोपाल के 4 डाक्टरो को फिटनेस प्रमाण बनाने के लिए नियुक्त किया है। लेकिन जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओ का फिटनेस प्रमाण पत्र सिर्फ दो ही डाक्टर बना रहे है। इसलिए भी रजिस्ट्रेशन कम हो रहे है। हला कि अमरनाथ यात्रा से जुड़े हुए कई धार्मिक संगठनो ने डाक्टर बढ़ाने के लिए श्राइन बोर्ड को पत्र लिखा है।

पहलगाम तरफ से रजिस्ट्रेशन 7 जुलाई तक फुल

आनलाइन रजिस्ट्रेशन पर अमरनाथ यात्रा के लिए पहलगाम तरफ से जाने के लिए 7 जुलाई तक श्रद्धालुओ के संख्या पूरी हो गई है अब 7 जुलाई के बाद के दर्शन रजिस्ट्रेशन हो रहे है जबकि बैंको में 4 जुलाई के बाद के रजीस्ट्रेशन मिल रहे है। वही बालटाल तरफ से आनलाइन व आफलाइन 6 जुलाई तक रजीस्ट्रेशन फुल हो चुके है।

ग्रुप रजिस्ट्रेशन भी शुरू

अमरनाथ यात्रा के लिए ग्रुप में जाने वाले श्रद्धालुओ का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। ग्रुप रजीस्ट्रेशन के लिए 220 रूपये शुल्क रखा गया है वही व्यक्तिगत आन लाइन रजिस्ट्रेशन 220 व आफलाइन रजिस्ट्रेशन फीस 120 रूपये है। ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि उन्होने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की है।

Tags

Next Story