मध्यप्रदेश के किसानों की मूंग खरीदी का रजिस्ट्रेशन 18 जुलाई से, समर्थन मूल्य पर खरीदी की हर जिले में तैयारी

मध्यप्रदेश के किसानों की मूंग खरीदी का रजिस्ट्रेशन 18 जुलाई से, समर्थन मूल्य पर खरीदी की हर  जिले में तैयारी
X
पंचायत एवं निकाय चुनाव से निबटने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की मूंग खरीदी पर ध्यान केंद्रित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मूंग खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन का काम 18 जुलाई से शुरू हो रहा है। प्रदेश के हर जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी की जाएगी। सरकार किसानों की मूंग की फसल पूरी खरीदेगी। मुख्यमंत्री ने किसानों से चिंता न करने की बात कही है।

भोपाल। पंचायत एवं निकाय चुनाव से निबटने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की मूंग खरीदी पर ध्यान केंद्रित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मूंग खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन का काम 18 जुलाई से शुरू हो रहा है। प्रदेश के हर जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी की जाएगी। सरकार किसानों की मूंग की फसल पूरी खरीदेगी। मुख्यमंत्री ने किसानों से चिंता न करने की बात कही है।

यह है मूंग का समर्थन मूल्य

मुख्यमंत्री ने कहा है कि बाजार में समर्थन मूल्य से काफी कम दर पर मूंग की खरीदी हो रही है। इसलिए सरकार ने सिर्फ किसानों की मूंग खरीदने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार मूंग खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,275 /- रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदेगी। सरकार ने मूंग खरीदी की तैयारियां सभी जिलों में प्रारंभ कर दी है ।

Tags

Next Story