JABALPUR NEWS; रिश्तेदार बने जान के दुश्मन ! आदिवासी युवक को बेरहमी से तीन लोगों ने पीट पीटकर उतारा मौत के घाट

JABALPUR NEWS; रिश्तेदार बने जान के दुश्मन ! आदिवासी युवक को बेरहमी से तीन लोगों ने पीट पीटकर उतारा मौत के घाट
X

जबलपुर ; मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां आपसी रंजिश के चलते आदिवासी युवक को उसके ही रिश्तेदारों ने बेरहमी से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट। इसके बाद जब इस घटना की सूचना पुलिस को लगी तो उन्होंने तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को बरामद किया। इसके बाद पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को परिजनों को सौंप दिया गया।

युवक को रस्सी से बांधकर तीन लोगों ने जमकर पिटाई

मिली जानकारी के अनुसार मृतक धन सिंह और उसके साडू भाई फागू के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। जिसके बाद साडू भाई फागू अपने साथ धन सिंह को लेकर घर आ गया। इस दौरान मौके पर मौजूद साडू भाई के दोस्तों ने पहले तो आदिवासी युवक को रस्सी से बांध और उसके बाद बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान युवक की मौत हो गई।

चचेरे भाई ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया

बता दें कि शनिवार सुबह धन सिंह का साढू भाई ग्राम फुगरहट निवासी फागू सिंह साथी मुलई सिंह परस्ते और कृपाल सिंह कुसराम के साथ ग्राम ग्वारी पहुंचा। तीनों ने धन सिंह से कुछ बातचीत की और फिर उसे अपने साथ ग्राम फुगरहट ले गए। लेकिन जाते समय धन सिंह के चचेरे भाई सुंदर सिंह ने उन्हें देखा लिया। जिसके बाद जब देर शाम जब धन घर नहीं पंहुचा तो सुंदर उसे तलाशते हुए फागू के घर पहुंचा। जहां पर वह मृतक पड़ा था। जिसके बाद चचेरे भाई ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिक्से बाद पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जानें क्या है पूरा मामला

घटना की जानकारी देते हुए जबलपुर की कुंडम पुलिस ने बताया कि ग्राम ग्वारी निवासी धन सिंह सैय्याम (39) पत्नी व बच्चों से अलग रहता था। कई बार धन सिंह के ससुराल वालों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। जिस दौरान साडू भाई को बहुत ग़ुस्सा आ गया। जिसके बाद उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर धन सिंह की हत्या लकर दी।

Tags

Next Story