कोरोना से राहत: एक सप्ताह में 13 से घटकर तीन प्रतिशत पर आई संक्रमण दर

कोरोना से राहत: एक सप्ताह में 13 से घटकर तीन प्रतिशत पर आई संक्रमण दर
X
भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो गई है। एक सप्ताह पहले जहां संक्रमण दर 13.4 फीसद थी तो वहीं अब घटकर तीन प्रतिशत पर आ गई

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो गई है। एक सप्ताह पहले जहां संक्रमण दर 13.4 फीसद थी तो वहीं अब घटकर तीन प्रतिशत पर आ गई है। संक्रमित मरीजों की संख्या भी काफी कम हो गई है। शुक्रवार को प्रदेश कोरोना के 2 हजार 612 मरीज मिले है। कोरोना से बैतूल, इंदौर और जबलपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में फिलहाल 26 हजार 179 सक्रिय मरीज हैं। इनमें 535 मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी होम आइसोलेशन में हैं। इस तरह सक्रिय मरीजों में से दो प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं। यह आंकड़ा तीसरी लहर की शुरूआत में छह प्रतिशत तक था। इसके बाद से मरीज कम होते हुए डेढ़ प्रतिशत तक आ गया था। अब हफ्ते भर से लगातार बढ़ते हुए दो फीसद पर आ गया है।

- अब भोपाल बना प्रदेश का कोरोना हॉटस्पाट

इंदौर को पीछा छोड़ भोपाल प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पाट बन गया है। भोपाल में 549, इंदौर में 228, नरसिंहपुर में 106, रायसेन में 89, दमोह में 86, जबलपुर में 85, सागर में 77, सिवनी में 75, शिवपुरी में 75, होशंगाबाद में 74, सीहोर में 72, दतिया में 69, अनूपपुर में 66, धार में 65, देवास में 59, विदिशा में 50, बालाघाट में 49, छिंदवाड़ा में 44, बैतूल में 43, पन्ना में 42, गुना में 39, खरगोन में 37, हरदा में 35, रीवा में 33, छतरपुर में 32, झाबुआ में 30 और ग्वालियर में 29 संक्रमित मरीज मिले है।

Tags

Next Story