सुंदरलाल पटवा को याद कर यह बोले मुख्यमंत्री शिवराज, कर दी ये घोषणा

सुंदरलाल पटवा को याद कर यह बोले मुख्यमंत्री शिवराज, कर दी ये घोषणा
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा को उनकी जयंती पर याद करते हुए नमन किया। पुष्पांजलि अर्पित की और घोषणा की कि उनकी स्मृति को चिर स्थाई बनाए रखने के लिए भोपाल में श्री पटवा की प्रतिमा लगाई जाएगी।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा की जयंती पर उन्हें नमन किया । मुख्यमंत्री ने निवास स्तिथ सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की । चौहान ने उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री पटवा के बिना मध्य प्रदेश की राजनीति की कल्पना नहीं की जा सकती। लगभग आधे दशक तक वे मध्य प्रदेश की राजनीति के केंद्र बिंदु रहे । उनकी संगठन क्षमता उनकी वक्तव्य कला का सब लोहा मानते थे। राजनीति और दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर उन्होंने सबका आदर और सम्मान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उनकी स्मृति को चिर स्थाई बनाए रखने के लिए भोपाल में श्री सुंदरलाल पटवा की प्रतिमा लगाई जाएगी।

पटवा का योगदान भुला नहीं सकते

मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठन को जन जन तक ले जाने में उनके योगदान को हम भुला नहीं सकते। मेरे जैसे कार्यकर्ता तैयार करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। मध्य प्रदेश की प्रगति और विकास को श्री पटवा ने नए आयाम प्रदान किए। प्रधानमंत्री सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की कल्पना उन्हीं की थी। मुख्यमंत्री के नाते श्री पटवा ने प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में अमूल्य योगदान दिया। वे जनता के दिलों पर राज करते थे । शिवराज ने कहा कि मैं अपनी ओर से और प्रदेश की जनता की ओर से श्री पटवा के चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं।


Tags

Next Story