रेल लाइन किनारे से हटाई 300 झुग्गियो को बोर्ड की जमीन पर बसाया

रेल लाइन किनारे से हटाई 300 झुग्गियो को बोर्ड की जमीन पर बसाया
X
राजस्थान की रामगंज मंडी से भोपाल तक तीसरी रेल लाइन के काम को लेकर सोमवार को रेलवे और जिला प्रशासन ने नवाब कॉलोनी किनारे बसे साढ़े चार सौ परिवारों में से तीन सौ परिवारों की झुग्गियां ढहा दी है। इन लोगों को आरिफ नगर के नजदीक स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन पर बसा दिया है।

वक्फ बोर्ड के सीईओ को नहीं दी जानकारी, बोले दिखवा लेता हूं

भोपाल। राजस्थान की रामगंज मंडी से भोपाल तक तीसरी रेल लाइन के काम को लेकर सोमवार को रेलवे और जिला प्रशासन ने नवाब कॉलोनी किनारे बसे साढ़े चार सौ परिवारों में से तीन सौ परिवारों की झुग्गियां ढहा दी है। इन लोगों को आरिफ नगर के नजदीक स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन पर बसा दिया है। मंगलवार को शेष बची करीब दो सौ झुग्गियों को भी तोड़कर यहां रहने वाले परिवारों को बसाया जाएगा। मप्र वक्फ बोर्ड के सीईओ सयद शाकिर जाफरी का कहना है कि बोर्ड की जमीन पर झुग्गियों की शिफ्टिंग की जानकारी नहीं है। मैं इस मामले को दिखवा लेता हूं। इधर बैरागढ़ एसडीएम मनोज उपाध्याय का कहना है कि तीसरी रेल लाइन को लेकर करीब तीन सौ परिवारों को आरिफ नगर के नजदीक स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन पर शिफ्ट किया गया ह।

गोविंदपुरा तहसीलदार देवेंद्र चौधरी ने बताया कि तीसरी रेल लाइन को लेकर रेलवे प्रशासन ने किनारे झुग्गियां बनाकर रहने वाले करीब पांच सौ परिवारों को नोटिस दिया था। अतिक्रमण की वजह से रेल लाइन का काम प्रभावित हो रहा था। जिसको लेकर सोमवार को रेल प्रशासन का सहयोग करने के लिए यहां से करीब तीन सौ झुग्गियों को तोड़ा गया है। इन लोगों की शिफ्टिंग की जा रही ह। शेष परिवारों की झुग्गियों को मंगलवार को हटाया जाएगा।

Tags

Next Story