RSS के प्रचारकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, अब सुरेंद्र मणि को भोपाल का विभाग प्रचारक बनाया

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मध्यप्रदेश में अपने कई प्रचारकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इंदौर में लम्बे अरसे तक प्रचारक रहे प्रमोद झा को सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। जबकि महाकौशल से सुरेंद्र मणि को भोपाल का विभाग प्रचारक बनाया गया है। भोपाल के श्रवण सैनी को मध्य भारत प्रांत से बाहर भेजा गया है। अब वे महाकौशल प्रांत के सतना में विभाग प्रचारक का दायित्व संभालेंगे। जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले नर्मदापुरम में संघ की बैठक हुई थी,जिसमें प्रचारकों के कार्यक्षेत्र बदले जाने का निर्णय लिया गया था। भोजपुर जिला प्रचारक पहलवान सिंह रघुवंशी को भी संघ ने मुक्त कर दिया है। संघ ने कई प्रचारकों को नई जगहों की जिम्मेदारी दी है। मंडला विभाग प्रचारक अमित को विद्या भारती महाकौशल में भेजा गया है। सतना के संजय को छत्तीसगढ़ भेजा है। रीवा विभाग प्रचारक हरिनारायण को बनाया है।
छिंदवाड़ा विभाग प्रचारक लखन जी को बनाया गया है। मंडला विभाग प्रचारक पंकज पांडे, नर्मदापुरम सह विभाग प्रचारक नरेंद्र यादव बनाए गए हैं। सागर के विभाग प्रचारक राजेश शर्मा को सेवा प्रमुख का दायित्व दिया गया है। मध्यभारत प्रांत में वानप्रस्थी कार्य का दायित्व संभाल रहे ओमप्रकाश सिसोदिया अब क्षेत्र में सह सेवा प्रमुख बनाए गए हैं। भोपाल के श्रवण सैनी को मध्य भारत प्रांत से बाहर भेज दिया है वे लंबे समय से विभाग प्रचारक का जिम्मा संभाल रहे थे। उनकी जगह महाकौशल से सुरेंद्र मणि को भोपाल का विभाग प्रचारक बनाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS