रिटायर्ड पुलिसकर्मी की जमीन पर किया कब्जा, पुलिस ने फरियादी पर ही कर दी कार्रवाई

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की किसी ने नहीं सुनी फरियाद तो वे धरने पर बैठ गये हैं। मामला जमीन पर कब्जा से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी जब जमीन का समतलीकरण कराने गांव पहुंचे तो गांव के दबंग ने उहें अपमानित कर भगा दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक रामाश्रय यादव निवासी रामपुर कला दिल्ली पुलिस से रिटायर होकर आए है। रामपुर कला में उनकी 9 बीघा के लगभग जमीन थी, जिसे वो समतलीकरण कराने के लिए गए तो रामपुर कला के ही दबंग रामचरण राठौर ने अभद्र व्यवहार कर वहां से भगा दिया। इसकी शिकायत रामाश्रय यादव के द्वारा पुलिस से की गई, पुलिस ने फरियादी पर ही कार्रवाई कर दी जिसकी शिकायत रामाश्रय यादव द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ एवं पुलिस अधीक्षक मुरैना से की गई लेकिन कुछ भी कार्यवाही नहीं हुई तो उक्त पीड़ित परिवार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS