खुलासा : इंदौर के बीटीसी में मिला सरकारी दस्तावेजों का जखीरा, बड़े घोटाले की आशंका

खुलासा : इंदौर के बीटीसी में मिला सरकारी दस्तावेजों का जखीरा, बड़े घोटाले की आशंका
X
जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम जब वहां औचक जांच के लिए पहुंची, तो सरकारी दस्तावेजों को देखकर हैरान हो गई। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक प्राइवेट कॉम्पलेक्स में नगर निगम के कई खास दस्तावेजों का पूरा जखीरा मिला है। बड़ी गड़बड़ी या घोटाले की आशंका व्यक्त की जा रही है। यह खुलासा तब हुआ, जब जिला प्रशासन की एक टीम ने यहां छापामार कार्रवाई की।

इंदौर में बीटीसी (बंसी ट्रेड सेंटर) में यह मामला सामने आया है। आज जब जिला प्रशासन और नगर निगम की एक संयुक्त टीम ने यहां छापामार कार्रवाई की, तो एमपी ऑनलाइन सेंटर में नगर निगम, नजूल, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से संबंधित कई जमीनों के महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले। इसके अलावा अन्य विभागों के भी फाइलों का जखीरा मिला है। सरकारी दस्तावेजों का ऐसा जखीरा देखकर जांच टीम भी हैरान हो गई है। दस्तावजों से लग रहा है कि सही जांच-पड़ताल हो तो कुछ बड़े घोटाले खुल सकते हैं।

बहरहाल, टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। प्रशासन रिपोर्ट और तथ्यों के आधार पर कार्यवाही कर रहा है। संभावना है कि बहुत जल्द इस पूरे मामले पर विस्तृत जांच सुनिश्चित कर दी जाएगी।

जानकारी मिली है कि कलेक्टर मनीष सिंह को इस बारे में सूचना मिली थी। दोपहर एडीएम अजयदेव शर्मा, नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल समेत अन्य अफसरों की टीम गठित की गई। इसके बाद बंसी ट्रेड सेंटर में एमपी ऑनलाइन सेंटर पर छापा मारा गया। ये दफ्तर शुभम जैन और विजय जैन का बताया जा रहा है।

अफसरों के अनुसार, शुभम जैन का कई भूमाफिया से संपर्क है। यह सरकारी दफ्तरों में दलाली करता है। फाइलें यहां तक कैसे पहुंचीं, इस संबंध में जांच की जा रही है। मौके से नजूल, टीएनसीपी, नगर निगम, कलेक्टरेट और आईडीए की बड़ी मात्रा में सरकारी फाइलें मिलीं।

Tags

Next Story