राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा- खाद के लिए किसानों को अब नहीं लगाना पड़ेगी लाइन, जानिए की गई है क्या व्यवस्था

राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा- खाद के लिए किसानों को अब नहीं लगाना पड़ेगी लाइन, जानिए की गई है क्या व्यवस्था
X
हर किसान को मिलेगा पर्याप्त खाद, कोई परेशानी नहीं आएगी किसानों के लिए, अब खाद के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी क्योंकि हर सोसाइटी में खाद पर्याप्त मात्रा में पहुंच चुका है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के दौरान कही। राजपूत ने कलेक्टर को निर्देशित किया है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी किसान खाद के लिए परेशान न हो, हर किसान को बिना परेशानी के खाद दिलाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भोपाल। हर किसान को मिलेगा पर्याप्त खाद, कोई परेशानी नहीं आएगी किसानों के लिए, अब खाद के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी क्योंकि हर सोसाइटी में खाद पर्याप्त मात्रा में पहुंच चुका है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के दौरान कही। राजपूत ने कलेक्टर को निर्देशित किया है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी किसान खाद के लिए परेशान न हो, हर किसान को बिना परेशानी के खाद दिलाने की व्यवस्था की जाए। राजपूत ग्राम सुमडेरी,पड़ारसोई,बंसिया गंगे, वा जलंदर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जन सेवा अभियान लोगों को लाभ देने के लिए

राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान एक ऐसा अभियान है। जिसमें ऐसे पात्र हितग्राहियों को लाभ देने का कार्य किया जाएगा, जो किसी कारण से महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गए हैं, इसको लेकर पूरी सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हर जगह शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि हमारे क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण उनके गांव में हो सके। लोग अपने कामों के लिए अधिकारियों और कार्यालयों के चक्कर न लगाएं। शिविर में अधिकारियों का पूरा दल पहुंचेगा और आपकी समस्याओं का निराकरण करेगा।

एक गांव में दो बार लगेगा शिविर

राजपूत ने कहा कि यह शिविर एक ही गांव में दो बार लगाए जाएंगे। पहली बार में लोगों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे तथा दूसरी बार में उसी स्थान पर शिविर लगाकर अधिकारी कर्मचारी के लिए दिए गए आवेदनों की जानकारी लोगों को देंगे कि उनके आवेदनों पर क्या कार्यवाही अब तक हुई है। इसके लिए हर ग्राम पंचायत में शिविर की रिपोर्टिंग करने के लिए अध्यक्ष ,महामंत्री तथा बीएलए नियुक्त किए गए हैं, जो शिविर की जानकारी हम तक पहुंचाएंगे।


Tags

Next Story