महिला सुरक्षा व महिला अपराधों की रोकथाम के लिए ऊर्जा डेस्क संचालकों व प्रभारियों के कार्य की समीक्षा

महिला सुरक्षा व महिला अपराधों की रोकथाम के लिए ऊर्जा डेस्क संचालकों व प्रभारियों के कार्य की समीक्षा
X
- अच्छा काम करने वालों को पुलिस आयुक्त ने किया सम्मानित। समस्त ऊर्जा डेस्क संचालकों के डेस्क में पंजीबद्ध अपराधों की समीक्षा की गई। साथ ही ऊर्जा डेस्क में आने वाली पीडि़ताओं की शिकायत व समस्या गम्भीरतापूर्वक सुनकर त्वरित उचित कार्रवाई व पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

हरिभूमि न्यूज- भोपाल। महिला सुरक्षा महिला अपराधों की रोकथाम के लिए सभी थानों में संचालित ऊर्जा डेस्क, यानी अर्जेंट रिलीफ एंड जस्ट एक्शन के संचालकों व प्रभारियों की डीसीपी हेडक्वार्टर विनीत कपूर ने कमिश्नर कार्यालय में समीक्षा बैठक ली। जिसमें समस्त ऊर्जा डेस्क संचालकों के डेस्क में पंजीबद्ध अपराधों की समीक्षा की गई। साथ ही ऊर्जा डेस्क में आने वाली पीडि़ताओं की शिकायत व समस्या गम्भीरतापूर्वक सुनकर त्वरित उचित कार्रवाई व पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा :

ऊर्जा डेस्क समीक्षा बैठक के समापन के अवसर पर पुलिस आयुक्त भोपाल मकरंद देउस्कर व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल सचिन कुमार अतुलकर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा की गई। उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया व ऊर्जा डेस्क प्रभारियों व संचालकों की ऊर्जा डेस्क के उत्कृष्ट संचालन व महिला सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

यह अधिकारी रहे उपस्थित :

इस अवसर पर डीसीपी हेडक्वार्टर विनीत कपूर, डीसीपी जोन 4 विजय खत्री, डीसीपी क्राइम अमित कुमार, डीसीपी ट्रैफिक हंसराज सिंह, एसीपी अजय मिश्रा, एसीपी निधि सक्सेना व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सराहनीय कार्य केस- 1 :

- थाना शाहजहांनाबाद व थाना कोलार की टीम द्वारा एक परिवार को टूटने से बचाया गया। जिसमें गेहुंखेड़ा निवासी महिला ने पति, सास-ससुर के व अन्य के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व मारपीट सम्बंधी थाना शाहजहांनाबाद में झूठी शिकायत कर दी थी। जिस पर थाना शाहजहांबाद व कोलार पुलिस की टीम द्वारा शिकायतकर्ता महिला के पिता व परिजनों की काउंसलिंग कर समझाइश देकर दोनों परिवारों को टूटने से बचाया गया। उक्त कार्य की सराहना करते हुए पुलिस आयुक्त द्वारा टीम को प्रसंशा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यवाही से खुश होकर अनावेदिका महिला परवीन द्वारा पुलिस टीम की काफी सराहना करते हुए कमिश्नर कार्यालय में पुष्प हार पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

सराहनीय कार्य केस- 2 :

- थाना अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव द्वारा विगत माह थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार कर विवेचना संबंधी समस्त कार्रवाई अल्प समय मे पूर्ण किये जाने व थाना क्षेत्र में महिला व बालिका सुरक्षा व जागरूकता के लिए शिविर का आयोजन करने के लिए कमिश्नर द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया।

सराहनीय कार्य केस- 3 :

- थाना गोविंदपुरा उर्जा हेल्प डेस्क में कार्यरत महिला प्रधान आरक्षक द्वारा हिमाचल प्रदेश से गुमशुदा 21 वर्षीय महिला को सूझबूझ व लगन से तलाश कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया। उनके द्वारा किए गए उक्त उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें आयुक्त ने प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया।

------------

Tags

Next Story