रीवा : चाचा ने बनाया किशोरी को हवस का शिकार, प्राईवेट पार्ट में मारा चाकू

रीवा : चाचा ने बनाया किशोरी को हवस का शिकार, प्राईवेट पार्ट में मारा चाकू
X
किशोरी की हालत गंभीर, संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती, बर्थ डे पार्टी में गई थी पीड़िता। पढ़िए पूरी खबर-

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में फिर एक किशोरी के साथ दरिंदगी की वारदात हुई है। किशोरी बर्थ डे पार्टी में गई थी, जहां से लौटते वक्त अगवा कर हैवानों ने दरिन्दगी की है। इतना ही नहीं परिजनों ने बताया कि किशोरी के प्राईवेट पार्ट में चाकू भी मारा गया है। किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। घटना के बाद परिजन प्रयागराज उत्तरप्रदेश इलाज के लिए चले गए थे, लेकिन बेहतर इलाज नहीं होने से रीवा लौटे। यहां रविवार की रात किशोरी को संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

दरिन्दगी का यह मामला रीवा से 50 किलोमीटर दूर गढ़ थाना के टिकुरी गांव का है। बीते गुरुवार को 16 वर्षीय किशोरी बर्थडे पार्टी में गई थी और लौटते वक्त रिश्ते के चाचा वंशपति रावत के साथ मिलकर अंकित रावत ने दरिन्दगी की। परिजनों के अनुसार हैवानों ने किशोरी के प्राईवेट पार्ट में चाकू भी मार दिया है, जिससे किशोरी की हालत गंभीर हो गई। घटना के बाद परिजन किशोरी को इलाज की ख़ातिर प्रयागराज उत्तरप्रदेश लेकर चले गए थे, जहाँ से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया।

गंभीर हालत में किशोरी को संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी अंकित रावत को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। सप्ताह भर के भीतर दरिन्दगी की तीन-तीन घटनाओं ने जिले को शर्मशार कर दिया है।

Tags

Next Story