रीवा : मोनीष पांडे सहजयोग के युवाशक्ति समन्वयक मनोनीत

रीवा। माता निर्मलादेवी सहजयोग ट्रस्ट नई दिल्ली के मार्गदर्शन में रीवा संभाग कार्यकारिणी सदस्य प्रसून मिश्रा की संस्तुति पर रीवा समन्वयक प्रवीण नागेश ने चैतन्य के आधार पर मोनीष पांडे को रीवा जिले का युवाशक्ति समन्वयक मनोनीत किया है।
मोनीष पांडे सहजयोग ध्यान से बचपन से जुड़े हुए हैं तथा उनकी माता निरंजना पांडेय व पिता सरोज कुमार पांडेय 16 सालों से सहजयोग ध्यान कर रहे हैं। रीवा समन्वयक प्रवीण नागेश ने यह भी बताया कि सहजयोग ध्यान करने से जब युवा बच्चों का स्वाधिस्ठान चक्र स्वच्छ व निरंजित होता है तो इस चक्र के अधिस्ठात्री देवता ब्रह्मदेव सरस्वतीजी की कृपा से बच्चे पढ़ाई में और भी अच्छे हो जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि सहजयोग ध्यान दुनिया के 120 से भी अधिक देशों में तथा भारत में लगभग 3000 ध्यान केंद्रों द्वारा नि:शुल्क सिखाया जाता है। स्थानीय स्तर पर 7987715056 तथा राष्ट्रीय स्तर पर 18002700800 पर किसी भी धर्म व सम्प्रदाय के लोग संपर्क कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS