रीवा : फंदे से लटकी मिली पुलिसकर्मी की लाश, तफ्तीश जारी

रीवा : फंदे से लटकी मिली पुलिसकर्मी की लाश, तफ्तीश जारी
X
आरक्षक द्वरा फांसी लगाकर ख़ुदकुशी की आशंका। पढ़िए पूरी खबर-

रीवा। जिले में पदस्थ एक पुलिसकर्मी की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि रीवा पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक की लाश उनके शासकीय आवास में मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक मृत आरक्षक ग्वालियर के रहने वाले हैं। मृतक का नाम रविंद्र कौशल है। आशंका जताई जा रही है कि आरक्षक ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी की है। उनके पिता फौज में हैं और अरविंद उनके इकलौते पुत्र थे। घटना के समय उनकी पत्नी व दो बच्चियां ग्वालियर में थे। फिलहाल आरक्षक की मौत की वजह का पता नहीं चल सका हैं, पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।

Tags

Next Story