Rewa Road Accident : भीषण सड़क हादसा , चार की मौत , क्योटी जलप्रपात घूमने आए थे

रीवा। जिले के लालगांव चौकी क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला है यहां पर्यटकों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भयंकर था कि इसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल हो गए । यह हादसा बुधवार शाम को हुआ है। इस घटना की सूचना मिलते ही लालगांव चौकी और गढ़ थाने का पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए भेज दिया।
संजय गांधी अस्पताल रेफर
इस मामले पर जानकारी देते हुए लालगांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पर्यटक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं और क्योटी जलप्रपात घूमने आए थे। इनमें से शिवम केशरवानी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाकी 5 लोगों को सिरमौर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान पंकज जायसवाल, मनीष जायसवाल और सत्यजीत चटर्जी ने दम तोड़ दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS