MP को रोशन करने सौर ऊर्जा प्लांट तैयार, प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण

MP को रोशन करने सौर ऊर्जा प्लांट तैयार, प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण
X
मप्र को मिल सकता है सैनिक स्कूल, केंद्र खरीदेगा पिछले वर्ष का अतिरिक्त गेहूं। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, खाद्य मंत्री रामविलास पासवान व ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह से मुलाकात की। मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी यह पहली सौजन्य भेंट थी। रक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने चंबल संभाग के भिण्ड-मुरैना जिले में सैनिक स्कूल खोलने की मांग की। यह मांग काफी अरसे से लंबित है।

साल 2017 में रक्षा मंत्रालय के संस्थान डीआरडीओ को 334 हेक्टेयर जमीन राज्य सरकार ने दी थी। तब तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके एवज में चम्बल संभाग में सैनिक स्कूल खोले जाने की बात कही थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि सैनिक स्कूल के लिए राज्य सरकार ने जमीन चिन्हित कर ली है। उन्होंने रक्षा मंत्री को यह भी बताया कि भिण्ड-मुरैना जिले के लगभग हर घर से एक नौजवान सेना में भर्ती होता है। देश की सीमाओं की रक्षा करता है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र में सैनिक स्कूल खुलने से यहां के युवा न केवल जवान बनकर निकलेंगे, बल्कि सेना में बड़े अघिकारी भी बनेंगे और देश की सीमाओं की रक्षा में अपना योगदान देंगे।

केंद्रीय खाद्य मंत्री से 6.75 लाख मीट्रिक टन गेंहू केंद्रीय पूल में लेने का आश्वासन दिया

मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान के निवास पर मुलाकात कर गेहूं उपार्जन, बोनस और प्रवासी मजदूरों के राशन से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 73.70 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी हुई थी। इसमें से केन्द्र सरकार ने 67.25 लाख मीट्रिक टन को ही केन्द्रीय पूल में मान्य किया था। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि शेष 6.75 लाख मीट्रिक टन गेहूं को भी केन्द्रीय पूल में शीघ्र शामिल किया जाए, ताकि किसानों को इसका भुगतान किया जा सके।

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को दिए जाने वाले राशन के संबंध में बताया कि प्रदेश में लगभग 13 लाख प्रवासी मजदूर लौटे हैं, जिनमें से लगभग 1 लाख 90 हजार मजदूरों के पास राशनकार्ड फिलहाल उपलब्ध नहीं होने से उन्हें राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। केन्द्रीय मंत्री पासवान ने मुख्यमंत्री चौहान को आश्वासन दिया कि पिछले वर्ष का शेष उपार्जित गेहूं 6.75 लाख मीट्रिक टन को शीघ्र ही केन्द्रीय पूल में शामिल किया जाएगा। ताकि किसानों को इसका भुगतान शीघ्र किया जा सके। साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी प्रवासी मजदूरों को माह नवम्बर 2020 तक राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' सिद्धांत के तहत सभी प्रवासी मजदूरों को जो जहां भी है उसको वहां राशन मिलेगा।

रीवा सौर ऊर्जा प्लांट के लोकार्पण के लिए किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री चौहान ने नई दिल्ली में केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को रीवा में एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा पावर प्लांट के लोकार्पण अवसर पर आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि 750 मेगावाट क्षमता वाले रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पिछले दिल्ली दौरे में प्रधानमंत्री ने इसकी स्वीकृति दे दी है। सौर ऊर्जा पावर प्लांट का लोकार्पण कार्यक्रम 10 जुलाई को होना निश्चित हुआ है। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कम्पनी ने दामोदर वैली कॉर्पोरेशन के साथ किए गए बिजली खरीद समझौते को निरस्त किए जाने के कारण पश्चिमी क्षेत्र भार प्रेक्षण केन्द्र ने किसी भी प्रकार के अल्प अवधि द्विपक्षीय सौदा प्रतिबंधित किया हुआ है। उन्होंने आग्रह किया कि यह विषय विद्युत अपीलीय न्यायाधिकरण में विचाराधीन है, इसलिए निर्णय आने तक अल्प अवधि द्विपक्षीय सौदों के तहत ऊर्जा खरीदी के लिए मान्य किया जाय। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सिंह ने रीवा अल्ट्रा मैगा परियोजना के कार्यक्रम में आने की अपनी सहमति देते हुए अन्य विषयों पर हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

Tags

Next Story