रीवा : दो भाइयों ने ऑटो में लगाई आग, यात्री अस्पताल में भर्ती

रीवा : दो भाइयों ने ऑटो में लगाई आग, यात्री अस्पताल में भर्ती
X
युवक को मामूली ठोकर लगने के बाद पिता और चाचा ने ऑटो में आग लगा दी। पढ़िए पूरी खबर-

रीवा। मामूली एक्सीडेंट को लेकर युवक के चाचा व पिता ने मिलकर ऑटो में आग लगा दी। सड़क में खड़ा ऑटो घंटो धू-धूकर जलता रहा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो में लगी आग पर काबू पाया गया। वहीं ऑटो में सवार 2 यात्रियों को घायल अवस्था में संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जिनका इलाज जारी है।

घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रतहरा की है, जहां साइकल दुकान संचालित करने वाले दो भाइयों ने जरा सी बात को लेकर एक ऑटो को आग के हवाले कर दिया। रीवा शहर की ओर से सवारी लेकर ऑटो चालक महेंद्र साकेत रतहरा की तरफ जा रहा था, तभी अचानक सड़क पार कर रहा साइकल सवार युवक सामने आ गया और ऑटो की हल्की सी ठोकर उसे लग गई।

इसके बाद घटना स्थल के पास ही संचालित साइकल के दुकान से युवक के पिता व चाचा दौड़ते हुए आए और जलते हुए टायर को ऑटो के अंदर डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दिन-दहाड़े बीच सड़क में हुई आगजनी की घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी दुकान बंद कर घटना स्थल से फरार हो गए। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और ऑटो में सवार घायल 2 यात्रियों को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया।

Tags

Next Story