MP Road Accident: MP में फिर हुआ सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने से 8 लोग बुरी तरह घायल, इलाज जारी

MP Road Accident: MP में फिर हुआ सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने से 8 लोग बुरी तरह घायल, इलाज जारी
X
मध्यप्रदेश में दिन बाद दिन सड़क हादसे बढ़ते ही जा रही है। आए दिन प्रदेश में हो रहे सड़क हादसे की वजह से अभी तक कोई लोगों की जान जा चुकी है। तो वही आज फिर दतिया में ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने की वजह से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शनिवार सुबह की है

दतिया: मध्यप्रदेश में दिन बाद दिन सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है। आए दिन प्रदेश में हो रहे सड़क हादसे की वजह से अभी तक कोई लोगों की जान जा चुकी है। तो वही आज फिर दतिया में ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने की वजह से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शनिवार सुबह की है जब ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर एक परिवार कही जा रहा था । तभी अचानक से ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे के दौरान मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी जैसे तैसे पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया।

सड़क पर सांप आ जाने से हादसा हुआ

इस हादसे की वजह से महिला, बच्चों के साथ ड्राइवर भी बुरी तरह झख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार यह हादसा सड़क पर सांप आ जाने से ट्रैक्टर ड्राइवर ने हडबडाहट में ट्रैक्टर को मोड़ दिया जिसकी वजह से हादसा हुआ। फ़िलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पतला में जारी है।

बैतूल-इंदौर हाईवे पर बीती रात ट्रक और बस में हुई टक्कर

इसके साथ ही बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के दनोरा के पास बैतूल-इंदौर हाईवे पर बीती रात ट्रक और ओम शांति ओम ट्रैवल्स बस की आमने-सामने में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवती, बस कंडक्टर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ट्रक ड्राइवर केबिन में ही फंसा रहा।

घायलों को इलाज जारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं ट्रैक के केबिन में फंस ड्राइवर को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और अन्य घायलों को भी इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी घायलों को इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि इस इंदौर से बैतूल की ओर आ रही थी, इस बीच दनोरा के पास ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई।

Tags

Next Story