मुरैना में सड़क हादसा, एक की मौत तीन घायल

मुरैना में सड़क हादसा, एक की मौत तीन घायल
X
वैगनार कार चालक ने ई-रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मारी। टक्कर की वजह से ई-रिक्शा पलट गई और संतुलन बिगड़ने के कारण सामने से आ रही बाइक में जा लगी। पढ़िए पूरी खबर-

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। वैगनार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से गंभीर हादसा हो गया। इस हादसे में एक की मृत्यु हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घटना मुरैना के पोरसा शाहपुरा अटेर रोड शाहपुरा के पास की है, जहां वैगनार कार चालक ने और ई-रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मारी। टक्कर की वजह से ई-रिक्शा पलट गई और संतुलन बिगड़ने के कारण सामने से आ रही बाइक में जा लगी। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

वहीं कार चालक कार लेकर भाग गया। सभी घायलों को पोरसा थाने के आरक्षक धीरज के द्वारा पोरसा हॉस्पिटल लाया गया है, मरीजों की हालत गंभीर होने की वजह से तीनो घायलों को जिला हॉस्पिटल मुरैना के लिए रेफर किया गया है।

Tags

Next Story