सड़क हादसा : ट्रक ने मारी टेम्पो को टक्कर, 2 की मौके पर मौत, दर्जन भर घायल

सड़क हादसा : ट्रक ने मारी टेम्पो को टक्कर, 2 की मौके पर मौत, दर्जन भर घायल
X
घायलों में बच्चे भी शामिल, एक सप्ताह पहले इसी जगह सड़क हादसे में पांच लोगों की हुई थी मौत। पढ़िए पूरी खबर-

राजगढ़। नेशनल हाइवे पर लापरवाही की वजह से आये दिन हादसों की खबरें आ रही है। इसी कड़ी में राजगढ़ के सारंगपुर NH 52 पर सड़क हादसे की खबर आ रही है। ट्रक और टेंपो ट्रैवलर के भिड़ंत से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है वहीं दर्जन भर लोग घायल हो गये हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।

यह घटना सारंगपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा मोड़ के पास की है, जहां NH 52 पर हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई वहीं 12 लोग घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक ने टेंपो ट्रैवलर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैवलर पर बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे में घायलों बच्चे भी शामिल हैं।

बता दें एक सप्ताह पहले इसी जगह सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हुई थी। नेशनल हाइवे की लापरवाही से आये दिन हादसे हो रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story