नादरा बस स्टैंड से घोड़ा नक्कास चौराहे तक निर्माण के चलते दो माह के लिए बंद हुआ रास्ता

नादरा बस स्टैंड से घोड़ा नक्कास चौराहे तक निर्माण के चलते दो माह के लिए बंद हुआ रास्ता
X
नादरा बस स्टैंड से घोड़ा नक्कास चौराहे तक का निर्माण शुरू हो गयाए जिससे लोगों को गड्ऐ और धूल से राहत मिलने की उम्मीद है। नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है।

भोपाल। नादरा बस स्टैंड से घोड़ा नक्कास चौराहे तक का निर्माण शुरू हो गयाए जिससे लोगों को गड्ऐ और धूल से राहत मिलने की उम्मीद है। नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है। कार्य के चलते दो माह के लिए बंद हुई सड़क के कारण करीब 300 दुकानदार प्रभावित होंगे। यह काम पहले सितंबर माह में शुरू होने वाला थाए लेकिन दुकानदारों के इस आग्रह पर कि दीपावली के बाद अगर यह काम होगाए तो त्योहारों के सीजन का नुकसान नहीं होगा।

60 दिन बंद रहेगा रास्ता

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार नादरा बस स्टैंड से घोड़ा नक्कास चौराहे तक का रास्ता 60 दिन बंद रहेगा। नादरा बस स्टैंड चौराहे से घोड़ा नक्कास के बीच नई बन रही सड़़क 31 लाख रुपए खर्च होंगे। यह सड़क नादरा बस स्टैंड चौराहा स्थित हरी मजार से घोड़ा नक्कास चौराहे के बीच का रास्ता बन रहा हैए जिससे घोड़ा नक्कासए जुमेरातीए बस स्टैंड और मंडी रोड पर आने जाने वालों को सबसे ज्यादा लाभ होना है। इस कारण ही इसे क्षेत्र की व्यस्ततम सड़क माना जाता है।

पूरी तरह जर्जर थी सड़क

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार सड़क को बनाना इसलिए जरूरी थाए क्योंकि यह पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी। उड़ती धूल और गड्ढों से व्यापारी और ग्राहक दोनों ही परेशान हो रहे थे। निगम ने सड़क निर्माण के चलते मार्ग बंद होने की सूचना ट्रैफिक पुलिस को दे दी थीए जिससे ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सके। इसके बाद इस सड़क से ट्रैफिक अगले दो महीने के लिए बंद कर दिया गया है।

दो चरण में होगा काम

अधिकारियों का कहना है कि इस सड़क पर दो चरणों में काम किया जाएगा। पहले चरण में घोड़ा नक्कास से मंडी रोड के बीच काम किया जा रहा हैए उसके बाद मंडी रोड से नादरा बस स्टैंड चौराहा तक का काम होगा। करीब 500 मीटर की ये सड़क 10 मीटर चौड़ी है। इसमें नगर निगम 30ण्79 लाख रुपए खर्च करने जा रहा है।

आम दिनो में ट्रैफिक का दवाब ज्यादा

यह सड़क 2019 में डामर से बनी थी। हर बरसात में यहां जलभराव होता हैए इसलिए सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। सड़क पर एक घंटे में 1000 से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। इनमें से 200 से ज्यादा लोडिंग तीन चार पहिया होते हैं। इसलिए सड़क पर आम दिनों में भी ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है।

व्यापारियों के विरोध के बाद बदला समय

अधिकारियों के नादरा बस स्टैंड से घोड़ा नक्कास चौराहा तक बनने वाली सड़क का निर्माण 12 सितंबर से शुरू होना था। नगर निगम के निर्देश के बाद ट्रैफिक पुलिस ने सड़क मार्ग को परिवर्तित कर दिया थाए लेकिन आखिरी समय में व्यापारियों ने ये कहते हुए विरोध शुरु कर दिया था कि अभी त्योहारी सीजन चल रहा है। यदि ऐसे में सड़क बंद होती है तो उनकी दुकानदारी चौपट हो जाएगी। नगर निगम ने भी व्यापारियों की परेशानी को देखते हुए सड़क निर्माण का काम रोक दिया था।

तीन साल में ही उखड़ गई पूरी सड़क

500 मीटर लंबी इस सड़क का निर्माण वर्ष 2019 में कराया गया थाए लेकिन गुणवत्ता में कमी और वर्षा अधिक होने से यह सड़क समय से पहले ही उखड़ गई थी। इससे राहगीरों के साथ व्यापारियों को भी परेशानी हो रही थीए इसलिए नगर निगम ने एक बार फिर इस सड़क को बनाने के लिए टेंडर जारी किया था। यह सड़क बस स्टैंड चौराहा को घोड़ा नक्कासए आजाद मार्केटए जुमेरातीए मंगलवाराए इतवारा और चौक बाजार से जोड़ती है। सड़क के बंद होने से राहगीर व खरीदारों को शाहजहांनाबादए इसरानी मार्केटए सिंधी कालोनी और आसपास के क्षेत्र में जाने के लिए चौक बाजार और जनकपुरी से होकर आवाजाही करनी पड़ती। त्योहारी सीजन में ग्राहकों की भीड़भाड़ होने से सड़क निर्माण के दौरान अन्य सड़कों में ट्रैफिक बढ़ जाता।

300 से अधिक दुकानों पर होता असर

सड़क निर्माण के लिए 12 से 25 सितंबर तक की समयसीमा निर्धारित की गई थी। यहां बैरिकेडिंग करने के बाद सड़क निर्माण होना था। इससे इस सड़क के दोनों ओर की दुकानों में ग्राहकों के पहुंचने के लिए जगह नहीं बचती। जिससे व्यापारियों के पास दुकान बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। इससे बस स्टैंडए सब्जी मंडी रोडए घोड़ा नक्कासए बालविहार रोडए दवा बाजार और चैतन्य मार्केट के 300 से अधिक दुकानदारों का व्यापार प्रभावित होता। व्यापारियों के लिए इन त्योहारों से ही धंधे की उम्मीद होती है। यदि ऐसे में सड़क निर्माण के लिए बंद कर दी जाती तो सैकड़ों व्यापारियों का धंधा चौपट हो जाता।

विनोद साहू, अध्यक्षए व्यापारी संघ घोड़ा नक्कास

व्यापारियों की सुविधा के मद्देनजर सड़क निर्माण का काम कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया थाए इसके लिए टेंडर जारी हो चुका था। ठेकेदार का चयन भी कर लिया था। व्यापारियों से सुझाव लेकर अब सड़क का निर्माण शुरू कराया गया है।

Tags

Next Story