Road Sweeping Machines : रोड स्वीपिंग मशीनों से 4 स्थानों से होगी शहर की साफ-सफाई

भोपाल। शहर के मुख्य मार्गों की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए रोड स्वीपिंग मशीनों का संचालन अब 4 अलग-अलग स्थानों से किया जाएगा। निगम आयुक्त के निर्देश पर निगम के चारों प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके अधीनस्थ जोन क्षेत्रों के मुख्य मार्गों की सफाई के लिए एक-एक रोड स्विपिंग मशीन आवंटित की गई है।
रोड स्विपिंग मशीन आवंटित की है
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने अलग-अलग रूट पर रोड स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से मुख्य मार्गों की सफाई प्रारंभ भी कर दी है। निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए द्वारा गत दिवस स्वच्छता संबंधी नोडल अधिकारियों की बैठक में इसके लिए निर्देश दिए गए थे। 4 रोड स्वीपिंग मशीनों को प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों को आवंटित किया गया है। रोड स्विपिंग मशीनों के संचालन के दृष्टिगत जोन 5, 6, 7, 8, 10 व 21 के मुख्य मार्गों की सफाई के लिए प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राजीव सक्सेना को एक रोड स्विपिंग मशीन आवंटित की है।
जीपीएस स्थापित करने के निर्देश भी दिए
जोन 14, 15, 16, 18 व 19 के लिए प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा को जोन 1, 2, 3, 4 व 20 के लिए प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी रविकांत औदिच्य को व जोन 9, 11, 12, 13 व 17 के लिए प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी विजेन्द्र गुप्ता को एक-एक रोड स्वीपिंग मशीन आवंटित की गई है। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया है कि प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अपने निर्देशन में रोड स्वीपिंग मशीनों के रूट चार्ट तैयार कर मशीनों का संचालन तत्काल प्रारंभ कर दिया। निगम आयुक्त ने रोड स्वीपिंग मशीनों में जीपीएस स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS