रेलवे जीएम को मिलने वाला राजशाही ठाठ अब हुआ खत्म, जाने क्या है पूरा मामला

रायपुर। रेलवे जीएम को मिलने वाला राजशाही ठाठ अब खत्म हो गया है। दरअसल रेलवे द्वारा जीएम के लिए कई सालों से जीएम स्पेशल ट्रेन चलाई जाती थी। इस स्पेशल ट्रेन में प्रत्येक जोन के जीएम अपने-अपने दायरे में आने वाले मंडल के किसी एक सेक्शन का साल में एक बार निरीक्षण करते थे। इसका मिनट-टू-मिनट का प्रोग्राम बनाया जाता था। इसके लिए काफी तैयारियां चलती हैं। अब रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर, कॉर्पोरेट समन्वय कुलदीप सिंह ने सभी जीएम को लेटर जारी कर जीएम स्पेशल के नाम से मिलने वाली सुविधाओं को भी खत्म कर दिया है। जानकारी के अनुसार 22 जनवरी 2023 को बिलासपुर जोन के जीएम रायपुर मंडल में इंस्पेक्शन करने पहुंचने वाले थे, जो अब नहीं आएंगे।
निरीक्षण में 100 अधिकारी-कर्मचारी रहते है उपस्थित
जीएम के साथ जोन हेडक्वार्टर के सभी विभाग के एचओडी समेत बड़े अफसर और उनके स्टाफ शामिल होते हैैं। निरीक्षण के दौरान बिलासपुर जोन के जीएम के साथ जीएम स्पेशल ट्रेन में जोन के अधिकारी, डीआरएम समेत मंडल के भी 50 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी अब ऐसे निरीक्षण में नहीं जा पाएंगे। इस तरह जीएम के निरीक्षण में 100 से ज्यादा रेलवेकर्मी साथ रहते थे, जिससे काम काफी प्रभावित होता था।
लाखों रुपए का खर्च, स्पेशल पार्टी भी बंद
निरीक्षण के दौरान जीएम के लिए मिलने वाली सुविधा समेत अनेक विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए का खर्च होता है। इस दौरान पूरे स्टेशन, रेलवे कॉलोनी, रेल लाइन, ब्रिज, रेलवे फाटक समेत रेलवे के अन्य मरम्मत कार्य डेंटिंग-पेटिंग, पानी की समस्या जैसे कार्यों को कराया जाता है। साथ ही अन्य सुविधा के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए जाते हैं। जानकारी के अनुसार काम के बाद स्पेशल पार्टी का भी अरेंजमेंट होता था, जो 3 साल से बंद है। लास्ट बार 2019 में डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के रेस्ट हाउस में आयोजित हुआ था। अब यह सब फिजूल खर्ची पार्टी नहीं हो पाएगी। इसके कुछ प्रतिशत पैसे भी यदि स्टेशन के विकास कार्यों में किए जाते, तो लोगों को अन्य सुविधा भी मिल पाती।
स्पेशल सैलून में 5 स्टार होटल की सुविधा
निरीक्षण के लिए जीएम जिस स्पेशल सैलून में आते हैं, उसमें 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इस गाड़ी के अंदर दो रूम, एक गेस्ट रूम, एक ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम, बैठक, लाॅबी, किचन की सुविधा होती है। वहीं समय बिताने के लिए टीवी, आराम करने के लिए बेड की सुविधा भी दी जाती है। साथ ही किचन में रसोइया व वेटर भी रहते हैं। ऐसी कई सुविधाएं इस जीएम स्पेशल गाड़ी में रहती है, जो अब नहीं मिल पाएगी।
इंस्पेक्शन अब बंद हो गया
बोर्ड के आदेश के बाद जीएम इंस्पेक्शन अब बंद हो गया है। जीएम रायपुर स्टेशन आने वाले थे, वो कैंसिल हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS