भोपाल रेल मंडल के आरपीएफ जवान यात्रियों के लिए बने देवदूत

भोपाल। आरपीएफ के जवान लगातार यात्रियों की जान बचाकर देवदूत साबित हो रहे है। दो दिन पहले पमरे जोन के मैहर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में सवार होने वाले यात्री की जान बचाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। तो वहीं भोपाल रेल मंडल के आरपीएफ जवान भी इस मामले में कहीं पीछे नहीं है। इस साल यानी एक जनवरी से 18 दिसंबर तक मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर चलती ट्रेन में सवार होने के दौरान ट्रैक व गैप में फंसने वाले 22 लोगों की जान बचाई। इसमें जहां भोपाल स्टेशन पर इस तरह के मामलों चार लोगों की। तो वहीं रानीकमलापति स्टेशन पर तीन यात्रियों की जान बचाई गई।
रेलवे लगातार जागरूक कर रहा है
भोपाल स्टेशन आरपीएफ थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि इस साल अब तक भोपाल स्टेशन पर इस तरह के चार मामले सामने आए। जिनमें आरपीएफ के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए,यात्रियों की जान बचाई। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बीराम कृष्णा के कुशल मार्ग दर्शन में लगातार आरपीएफ के जवान इस तरह के मामलों को लेकर यात्रियों को जागरूक कर रहे है। इसके अलावा रेलवे की ओर से चलती ट्रेन में यात्री को सवार न हो।
इसके लिए स्टेशन पर लगातार अनाउंसमेंट किया जाता है। यात्रियों में पहले की अपेक्षा जागरूकता देखने को मिल रही है। इसके चलते इस तरह के मामलों में लगातार कमी आई है। केस-1 28 अगस्त को श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस में यात्री गोपाल भुताला चलती ट्रेन में सवार होने के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे। जिन्हें समय रहते आरपीएफ आरक्षक जेपी कटारे ने दौड़कर उन्हें बाहर की ओर खींच कर जान बचाई थी।
केस-2 10 जुलाई को 12804 स्वर्ण जयन्ती एक्सप्रेस में राजेश डागुर नामक यात्री चलती ट्रेन में सवार हो रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह रेलवे ट्रैक व गैप में गिरने लगा। जिसको समय रहते भोपाल आरपीएफ थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार नामदेव व आरक्षक सतेन्द्र सिंह ने समय रहते उन्हें खींचकर बचा लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS