रेल यात्रियों को कार्रवाई का डर दिखाकर आरपीएफ एसआई करता था वसूली, जानिए आईजी ने की क्या कार्रवाई

रेल यात्रियों को कार्रवाई का डर दिखाकर आरपीएफ एसआई करता था वसूली, जानिए आईजी ने की क्या कार्रवाई
X
मध्यप्रदेश में शिवपुरी पोस्ट पर तैनात आरपीएफ एसआई जयभारत को यात्रियों से पैसे वसूली की शिकायत के बाद भोपाल रेल मंडल में अटैच कर दिया गया है। एसआई द्वारा कई साल से यात्रियों से रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करने का डर दिखाकर पैसे की वसूली की जा रही थी।

भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवपुरी पोस्ट पर तैनात आरपीएफ एसआई जयभारत को यात्रियों से पैसे वसूली की शिकायत के बाद भोपाल रेल मंडल में अटैच कर दिया गया है। एसआई द्वारा कई साल से यात्रियों से रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करने का डर दिखाकर पैसे की वसूली की जा रही थी।

सीएम हेल्प लाइन में शिकायत के बाद खुला मामला

ऐसा ही एक मामला विगत दिनों में शिवपुरी में सामने आया। इसमें 15 फरवरी 2022 को शिवपुरी पोस्ट पर यात्री नरेंद्र खरे पिता हरिचरण खरे उम्र 29 साल निवासी नीलगर चौराहा शिवपुरी से रेलवे एक्ट की धारा 147 का केस बनाकर लगातार डराया जा रहा था। इसके साथ ही यात्री से 50हजार रुपए की डिमांड की जा रही थी। जिस पर यात्री ने 20 हजार रुपए दे दिए। लेकिन इसके बाद भी लगातार यात्री को परेशान कर रहा था। इससे परेशान होकर यात्री ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी। जिसके बाद पश्चिम मध्य रेलवे आरपीएफ आईजी प्रदीप कुमार गुप्त ने आरपीएफ की जांच एजेंसी को जांच के आदेश दिए। जिसमें यह मामला सही पाया गया।

पहले भी रह चुका है 4 साल अटैच

इससे पहले भी एसआई जयभारत को 2018 एक पैसेंजर से पैसे छीनने के मामले में 4 साल तक अटैच रखा गया था। 2021 अक्टूबर में ही इनको इनके सीएसआर में पोस्ट ना देने का लिखा था। लेकिन अधिकारियों साठ-गांठ कर इनको शिवपुरी पोस्ट प्रभारी बनाया। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त जबलपुर आदेश के बाद एसआई को भोपाल मंडल में अटैच किया गया है। इसके साथ ही शनिवार को एसआई ने मंडल में आमद दे दी है।

Tags

Next Story