आरपीएफ के एएसआई व एक जवान ने एसीपी मामले में ली थी पांच हजार की रिश्वत ,कमांडेंट ने किया सस्पेंड

भोपाल। भोपाल रेल मंडल के बीना स्टेशन पर ट्रेन के एसीपी मामले में आरपीएफ के एक एएसआई व जवान के द्वारा रिश्वत लेने के मामले में आरपीएफ सीनियर कमांडेंट बी राम कृष्णा ने सस्पेंड कर दिया। दरअसल यात्रियों द्वारा चैन पुलिंग की, तो आरपीएफ जवानों ने उन्हें पकड़कर कार्रवाई करने की बजाए रुपए लेकर छोड़ दिया। शिकायत होने पर जांच कराई गई, तो घटना की पुष्टि होने पर दोनों को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 15 अप्रेल को 12715 सचखंड एक्सप्रेस में कुछ यात्री यात्रा कर रहे थे, जिन्होंने किसी वजह से चैन खींच दी और ट्रेन से उतर गए। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ एएसआइ मुकीम खान व आरक्षक विक्रम सिंह डागोर ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्हें कार्रवाई की धौंस दिखाई, लेकिन यात्रियों को आगे की यात्रा करनी थी, जिसके कारण वह आरपीएफ जवानों से जाने की गुहार लगाने लगे। बस इसी का फायदा उठाकर आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों से रुपए ले लिए और आगे की यात्रा के लिए जाने दिया।
कैमरे में रुपए लेने की हुई पुष्टि
जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों तक घटना पहुंची, तो एक जांचाधिकारी नियुक्त करके मामले की जांच कराई गई। रेलवे सूत्रों के अनुसार इसमें एएसआई व आरपीएफ जवान के द्वारा रुपए लेने की बात सामने आई है। इसकी पुष्टि कैमरों की सीसीटीवी फुटेज से हुई है। मामले की रिपोर्ट जांचाधिकारी ने उच्चाधिकारियों को सौंपी और दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
अभी विभागीय जांच की जा रही है
जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि घटना से आरपीएफ की छवि धूमिल हुई है, प्राथमिक जांच रिपोर्ट पर निलंबित किया गया है। अब विभागीय जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS