RTO Indore: इंदौर में स्कूल खुलते ही परिवहन विभाग करेगा यह कार्य

RTO Indore: इंदौर में स्कूल खुलते ही परिवहन विभाग करेगा यह कार्य
X
ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के साथ ही नए सत्र से पहले परिवहन विभाग स्कूल बसों को चेक करने का काम शुरू करने जा रहे है। बता दें कि नवीन शिक्षण सत्र 20 जून से शुरू हो रहा है। स्कूल तक बच्चे बस सहित अन्य संसाधनों से पहुंचेंगे। ऐसे में लगातार होने वाले बस हादसों को ध्यान में रखकर परिवहन विभाग अभी से सक्रिय हो गया है।

RTO Indore : ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के साथ ही नए सत्र से पहले परिवहन विभाग स्कूल बसों को चेक करने का काम शुरू करने जा रहे है। बता दें कि नवीन शिक्षण सत्र 20 जून से शुरू हो रहा है। स्कूल तक बच्चे बस सहित अन्य संसाधनों से पहुंचेंगे। ऐसे में लगातार होने वाले बस हादसों को ध्यान में रखकर परिवहन विभाग अभी से सक्रिय हो गया है। प्रबंधन को भी साफ कर दिया गया है कि अगर बसें बगैर परमिट मिलीं तो प्रबंधन की जिम्मेदार तय की जाएगी। वहीं ऑटो-वैन में भी क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने पर सख्त कार्रवाई होगी। परिवहन विभाग भी कल से चेकिंग अभियान शुरू करेगा। स्कूल शुरू होने से पहले ही इसकी तैयारियां शुरू हो गई है ,ताकि जल्दी ये प्रक्रिया पूर्ण की जा सकें।

होगी कड़ी कार्रवाई

पीछे कुछ समय से गातार यात्री बसों के साथ स्कूल बस हादसे की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई है। बच्चों का सफर सुरक्षित करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय परिवहन विभाग बसों की जांच का अभियान चलाएगा। नियमानुसार स्कूलों को बसों का परमिट, फिटनेस अपडेट रखना होगा। स्कूल बस अगर बगैर परमिट पाई जाएगी तो चार गुना पेनल्टी के साथ ही प्रबंधन को जिम्मेदार माना जाएगा। परिवहन विभाग इस बार बिलकुल भी कोताही बरतने के मूड में नहीं है। अगर कोई भी जांच में कमी पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई के निर्दश दें दिए है।


Tags

Next Story