पांच साल बाद कोकता की नई बिल्डिंग में शुरू हुआ आरटीओ, जानिए क्या होंगे फायदे

पांच साल बाद कोकता की नई बिल्डिंग में शुरू हुआ आरटीओ, जानिए क्या होंगे फायदे
X
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा, व्यवस्थित और शानदार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) आखिरकार आज अपनी नई जगह पर शुरू हो ही गया। बिना किसी बड़े आयोजन के आरटीओ की सभी शाखाएं और विंग नए भवन परिसर में शिफ्ट होने के बाद सोमवार से अपना काम शुरू कर दिया। करीब पांच साल पहले लगभग 15 करोड़ रुपए की राशि से इस भवन को तैयार कर लिया गया था, लेकिन सात बार शिफ्टिंग टलने के बाद अब फाइनली आरटीओ पूरी तरह से शिफ्ट हो गया।

भोपाल। मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा, व्यवस्थित और शानदार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) आखिरकार आज अपनी नई जगह पर शुरू हो ही गया। बिना किसी बड़े आयोजन के आरटीओ की सभी शाखाएं और विंग नए भवन परिसर में शिफ्ट होने के बाद सोमवार से अपना काम शुरू कर दिया। करीब पांच साल पहले लगभग 15 करोड़ रुपए की राशि से इस भवन को तैयार कर लिया गया था, लेकिन सात बार शिफ्टिंग टलने के बाद अब फाइनली आरटीओ पूरी तरह से शिफ्ट हो गया। ऐसे में अब शहर के सात नंबर स्टॉप पर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय सहित आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति से राहत मिलेगी।

मंत्री के आदेश के चार महीने बाद हुई पूरी शिफ्टिंग

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने करीब चार महीने पहले परिवहन विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी में नए आरटीओ भवन का निरीक्षण कर शिफ्ंिटग के आदेश दिए थे। इसके बाद आनन-फानन में ड्राइविंग लाइसेंस शाखा को रातोंरात 21 दिसंबर, 2021 को कोकता के नए आरटीओ भवन में शिफ्ट किया गया था। इसके बाद अब फाइनली आरटीओ पूरी तरह से कोकता में शिफ्ट किया गया है।

एजेंटों की भीड़ रहेगी कम

बताया जा रहा है कि बीते दिनों चार दिन शासकीय अवकाश पर आरटीओ के सामान की शिफ्ंिटग की गई। लेकिन कोकता में आरटीओ कार्यालय के सामने बनी नगर निगम की दुकानों में अभी बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण यहां पर एजेंट अब तक नहीं पहुंच पाए हैं। अभी आरटीओ के एजेंट पुराने कार्यालय से ही आॅनलाइन काम पूरा करने के बाद नए भवन में जाकर काम पूरा कर रहे हैं।

Tags

Next Story