पीएम के साथ मंच साझा करने वाले नेताओं की होगी आरटीपीसीआर जांच

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर तैयारियां जारी हैं। इस बीच सुरक्षा पहलुओं के साथ-साथ कोविड गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन किया जाएगा। इसको लेकर स्वस्थ्य विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है। इसी के तहत जंबूरी व रानी कमलापति स्टेशन पर पीएम के साथ जो भी नेता, अधिकारी या अन्य लोग मंच साझा करेंगे उन सभी को आरटीपीसीआर जांच कराना अनिवार्य है। यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है तब ही संबंधित व्यक्ति को मंच पर उपस्थित होने की अनुमति रहेगी। इतना ही नहीं कोई व्यक्ति बगैर रिपोर्ट दिखाए मंच पर नहीं चढ़ सकेगा। इस संबंध में भोपाल के सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि हमने कोविड गाइडलाइन के तहत जंबूरी मैदान पर रेपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट की व्यवस्था कर दी है। इसके अलावा जेपी अस्पताल में भी जांच की जा रही है। हालांकि कितने लोग मंच पर पीएम मोदी के साथ होंगे, इसकी सूचना सीएमएचओ आॅफिस को नहीं मिली है। फिर भी कोई आकर जांच कराना चाहे तो हमने व्यवस्था कर दी है।
रेलवे के सभी स्टाफ की जा रही जांच
पीएम मोदी हबीबगंज रेलवे स्टेशन भी आएंगे। यहां स्टेशन के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की पूरी तैयारियां और प्रबंधन रेलवे के पास है। रेलवे ने इसमें शामिल सभी लोगों के लिए आरटीपीसीआर जांच कराना अनिवार्य कर दिया है। यहां काम में लगे मजदूर से लगे कर्मचारी और अधिकारी सभी लोग आरटीपीसीआर जांच करा चुके हैं।
200 डॉक्टर, 60 एंबुलेंस रहेंगी तैनात
सोमवार को भोपाल में 200 सरकारी डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह व्यवस्था बनाई है। इसमें जंबूरी मैदान पर लगभग 60 डॉक्टर ड्यूटी देंगे। वहीं अन्य डॉक्टर को अलग अलग अस्पतालों में पदस्थ किया गया है। रही बात एंबुलेंस की तो 60 एंबुलेंस को रिजर्व किया गया है। इसमें 6 एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट श्रेणी की हैं। जो कि अत्याधुनिक मशीनों से लैस रहती हैं। एम्स, बीएमएचआरसी और हमीदिया में एक-एक आपरेशन थियेटर, व 10-10 बेड रिजर्व किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS