साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का राहुल पर हमला- विदेशी मां का पुत्र कभी देेशभक्त नहीं हो सकता, कांग्रेस का पलटवार

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का राहुल पर हमला- विदेशी मां का पुत्र कभी देेशभक्त नहीं हो सकता, कांग्रेस का पलटवार
X
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयान पर आक्रोश जताते हुए कहा है कि विदेशी मां से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि संसद में अच्छा कार्य हो रहा है पर कांग्रेस के लोग उसे चलने नहीं देेते। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रज्ञा ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रज्ञा ठाकुर मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं, उन्हें एक अच्छे डाक्टर की मदद चाहिए।

भोपाल। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयान पर आक्रोश जताते हुए कहा है कि विदेशी मां से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि संसद में अच्छा कार्य हो रहा है पर कांग्रेस के लोग उसे चलने नहीं देेते। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रज्ञा ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रज्ञा ठाकुर मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं, उन्हें एक अच्छे डाक्टर की मदद चाहिए।

विदेश पर दिए बयान पर साधा निशाना

पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हाल ही में विदेश में दिए गए बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको जनता ने चुना है और आप जनता का और देश का अपमान कर रहे हैं। हमने यह मान लिया है कि आप भारत के नहीं हो, क्‍योंकि आपकी माताजी इटली की हैं। और ये हमने नहीं बल्‍कि चाणक्‍य ने कहा है कि विदेशी महिला से उत्‍पन्‍न पुत्र कभी देशभक्‍त नहीं हो सकता। इतने वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही, जिसने देश को खोखला कर दिया और अब राहुल गांधी विदेश में जाकर कहते हैं कि हमें संसद में बोलने का अवसर नहीं मिल रहा। इससे शर्मनाक बात और कुछ नहीं हो सकती। सांसद ने कहा कि मैं ऐसे राहुल गांधी को धिक्‍कारती हूं। प्रज्ञा ने कहा कि अब इस पर प्रश्नचिह्न खड़ा करना चाहिए कि आखिर ये हमारे देश में कैसे राजनीति कर रहे हैं। अब इनको राजनीति का अवसर नहीं देना चाहिए और इन्‍हें राजनीति से निकालकर फेंक देना चाहिए। साध्वी के साथ मौजूद विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने इस तरह की बयान बाजी से बता दिया कि वह देशी नहीं विदेशी है। वैसे भी कांग्रेस का अस्‍तित्‍व खत्‍म होने की कगार पर है, लेकिन अब उनकी (कांग्रेस) बुद्धि भी भ्रष्‍ट होती जा रही है।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का जवाबी हमला

कांग्रेस नेता और पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेता ने प्रज्ञा ठाकुर पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि "प्रज्ञा ठाकुर मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं, उन्हें एक अच्छे डाक्टर की मदद चाहिए। उन्होंने कहा कि गोडसे की उपासक, शहीद हेमंत करकरे का अपमान करने वाली, आतंकी आरोपों से घिरी यह महिला हमारे सनातन संस्कृति और धर्म पर धब्बा है। यह इस देश का दुर्भाग्य है कि ऐसी महिला भारत के सदन में सांसद है।

Tags

Next Story