सिरफिरे SAF जवान की फायरिंग से युवक की मौत, वर्दी जलाकर कारतूस से ब्लास्ट की भी कोशिश

सिरफिरे SAF जवान की फायरिंग से युवक की मौत, वर्दी जलाकर कारतूस से ब्लास्ट की भी कोशिश
X
राजधानी के शाहपुरा थाना क्षेत्र में हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां एक सिरफिरे आशिक़ ने युवती के भाई और उसकी मां पर गोली मार दी, जिसमें युवक की इलाज के दौरान जान चली गई। इस वारदात को अंजाम देने वाला SAF के 7वी बटालियन का जवान है। पढ़िए पूरी खबर -

भोपाल। आरोपी ने अपनी सर्विस SLR राइफल से गोलियां चलाई। पहली गोली युवती के भाई को लगी और दूसरी गोली युवती की मां के पैर पर लगी। इसके बाद युवती और उसके परिवार के दूसरे सदस्यों ने आरोपी से बंदूक छुड़ा लिया, वरना आरोपी युवती के परिवार के बाकी लोगों पर भी गोली चलाने वाला था। दरअसल पीड़िता युवती और आरोपी की सगाई हुई थी, लेकिन सगाई टूट जाने की वजह से आरोपी देर रात युवती के घर में घुस गया और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसके बाद उसने यह वारदात की।

घटना के बाद युवती और उसके परिवार ने आरोपी से बंदूक छुड़ा कर उसे किचन में बंद कर दिया, जहां आरोपी ने अपनी पुलिस की वर्दी जलाई और उसके पास रखे कारतूस को ब्लास्ट करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई कर रही है।

Tags

Next Story