Sagar News : सागर से सामने आया फादर की सुसाइड का मामला , सुसाइड नोट में लिखा मिला -मेरा शव दफनाया नहीं जलाया जाए

सागर । मध्य प्रदेश में लगातार आत्म हत्या के मामले बढ़ते जा रहे है । जो कम होने का नाम ही नही ले रहे है । इस क्रम में एक मामला सागर से सामने आया है । जहां पर गुरुवार एक फादर ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है ।
दरअसलगुरुवार दोपहर सागर के कैंट थाना क्षेत्र की लालकुर्ती में पेड़ पर एक शव लटका मिला जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई । जिसके बाद पता लगा की यह शव चर्च के फादर का हैऔर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से नीचे उतारा।
सुसाइड नोट भी मिला
इस दौरान पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें इंग्लिश से लिखा है कि मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं और उसके शव को दफनाया नहीं जाए, बल्कि जलाया जाए । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक अनिल फ्रांसिस गढ़ाकोटा में मिशनरी स्कूल का प्रबंधन संभाल रहे थे औऱ इसी के चलते आगामी त्योहारों को लेकर सागर प्रांत के समस्त चर्च के फादर की मीटिंग में वह हिस्सा लेनें आए थे जो कि विलेज तोपखाना गयागंज स्थित क्रिश्चियन समाज के बिशप हाउस में आयोजित की गई थी और इसी मीटिंग के अगले दिन सुबह जब अनिल फ्रांसिस किसी को नही दिखाई दिए तो उनकी खोज की जा रही थी ।
पुलिस ने शव कों पंचनामे के लिए भेज दिया
जिसके बाद गुरुवार दोपहर सागर के कैंट थाना क्षेत्र की लालकुर्ती में पेड़ पर अनिल फ्रांसिस का शव लटका मिला और जिसके बाद पुलिस ने शव कों पंचनामे के लिए भेज दिया है औऱ मर्म कायम कर जांच में जुटी है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS