97 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामलें मे सहारा इंडिया कंपनी के जोनल अधिकारी गिरफ्तार, जानिए कितने लोगों को ठगा

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की एमपी नगर थाना पुलिस ने सहारा इंडिया कंपनी के जोनल मैनेजर शिवाजी सिंह को गिरफ्तार किया है। उस पर 55 लोगों से 97 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। धोखाधड़ी के इस मामलें मे आरोपी 3 माह से फरार था। इसने पॉलिसी व एफडी के नाम पर करोड़ो रुपए की ठगी की है।
पुलिस में हुई थी ये शिकायत
जानकारी के अनुसार थाना एम.पी. नगर में फरियादी जगदीश मूलचंदानी पिता केवल राम मूलचंदानी उम्र 51 साल निवासी 96 डी, 2 ए सेक्टर पिपलानी भोपाल व अन्य लगभग 50-55 आवेदकगणों द्वारा थाना एम.पी. नगर में शिकायत की थी कि सहारा इंडिया कंपनी की विभिन्न पॉलीसिया व एफ.डी. में पैसा निवेश किया गया जो लगभग सभी आवेदकगण का लगभग 97 करोड़ रुपये कंपनी द्वारा मेच्योरिटी पूर्ण होने के पश्चात भी कंपनी द्वारा निवेशकों का पैसा वापस नहीं किया गया । थाना एम.पी. नगर द्वारा आवेदन पत्र जांच उपरान्त 30 जनवरी 2023 को अपराध क्रमांक 40/23 धारा 420,409,120 बी भादवि का प्रकरण आरोपी (1) शिवाजी सिंह – म.प्र. जोनल अधिकारी (2) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव – म.प्र डिवीजन अधिकारी (3) बी.के. श्रीवास्तव – डायरेक्टर (4) अलख सिंह - डायरेक्टर (5) करूणेश अवस्थी – डायरेक्टर (6) दिनेश कुमार श्रीवास्तव – डायरेक्टर (7) ओमप्रकाश श्रीवास्तव – डायरेक्टर (8) सुब्रत-राय डायरेक्टर सहारा इंडिया कंपनी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
तीन माह से की जा रही थी तलाश
इस मामले में पुलिस द्वारा विगत 03 माह से आरोपीगण की तलाश की जा रही थी। अंतत: थाना एम.पी. नगर प्रभारी निरीक्षक सुधीर अरजरिया , उनि आर.के. मिश्रा , उनि केशांत शर्मा , आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा , आरक्षक उपेन्द्र यादव , आरक्षक मंगल द्वारा आरोपी शिवाजी सिंह को एम.पी. नगर से घेराबंदी कर पकड़ा गया, जो कि कंपनी में जोनल अधिकारी था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS