Mp Politics Sajjan Verma : सज्जन वर्मा ने मनोज मुंतशिर को बताया पुरातत्व विभाग का डायरेक्टर, अरूण यादव के बयान पर दी सफाई

Mp Politics Sajjan Verma : सज्जन वर्मा ने मनोज मुंतशिर को बताया पुरातत्व विभाग का डायरेक्टर, अरूण यादव के बयान पर दी सफाई
X
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने गीतकार मनोज मुंतशिर के पूर्व में दिए गए बयानाें को लेकर कहा है कि मनोज मुंतशिर पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर, उसके चीफ बन जाएं। मोदी जी मोहन जोदाड़ो,हड़प्पा की खुदाई में मंदिर के नीचे से मस्जिद निकाल लेते हैं। किसी मस्जिद के नीचे से मंदिर। ये नया भाई आ गया मुंतशिर। इसे तो शिवराज, मोदी पुरातत्व विभाग का चीफ बना दें।

भोपाल। कांग्रेस विधायक (congress mla) और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह (sajjan verma) वर्मा ने गीतकार (song writer) मनोज मुंतशिर (manoj muntshir) के पूर्व में दिए गए बयानाें (statement) को लेकर कहा है कि मनोज मुंतशिर पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर, उसके चीफ बन जाएं। मोदी जी मोहन जोदाड़ो,हड़प्पा की खुदाई में मंदिर के नीचे से मस्जिद निकाल लेते हैं। किसी मस्जिद के नीचे से मंदिर। ये नया भाई आ गया मुंतशिर। इसे तो शिवराज, मोदी पुरातत्व विभाग का चीफ बना दें।

वर्मा ने कहा है कि किसी भी समाज के लिए ऐसी बातें नहीं बोलना चाहिए, जिससे वो हर्ट हो। भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। यहां तमाम जाति, धर्म और संस्कृति के लोग एक साथ रहते हैं। यहां यदि किसी को बात करना है तो रामराज्य कैसे आए उसके बारे में अपने व्याख्यान देना चाहिए। अपनी विद्युता रामराज्य बनाने की तरफ ले जाना चाहिए।



प्रेसवार्ता

पीसीसी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने अपनी पार्टी के नेता अरूण यादव द्वारा प्रधानमंत्री के स्वर्गीय पिता पर की गई अभद्र टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा है कि उनका ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। वर्मा ने अपने बयान में इस मुद्दे पर सफाई देते हुए बताया कि अरूण यादव एक जुमले के तौर पर अपनी बात को कहना चाह रहे थे।

बता दें कि अरूण यादव के इस बयान को लेकर भाजपा पूरी तरह से आक्रमण हो गई है और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कांग्रेसी नेताओं की मानसिकता पर सवाल खड़ा कर रही है। कांग्रेस की प्रेसवार्ता में सज्जन वर्मा और के के मिश्रा ने अपनी बात रखी।

Tags

Next Story