कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ की प्रेस वार्ता में बोले सज्जन वर्मा ,आज प्रदेश का दुर्भाग्य है कि शिवराज जैसा मुख्यमंत्री मिला है

प्रदेश में इस साल चुनाव होना है जिसको लेकर कांग्रेस के द्वारा राज्य सरकार पर निशाना साधने का दौर जारी है । इसी क्रम में अब कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। यह निशाना सज्जन वर्मा ने कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश की प्रेस वार्ता में साधा है । साथ ही कहा है कि आज प्रदेश का दुर्भाग्य है कि शिवराज जैसा मुख्यमंत्री मिला है।
प्रदेश का दुर्भाग्य है कि शिवराज जैसा मुख्यमंत्री मिला है
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि आज प्रदेश का दुर्भाग्य है कि शिवराज जैसा मुख्यमंत्री मिला है। हाल ही में विदिशा जिले की घटना है जहाँ पुजारी परिवार ने अत्याचार के चलते आत्म हत्या कर ली। यह आत्महत्या पुजारी परिवार ने दबंगो के अत्याचार से परेशान होकर की है। लेकिन शिवराज सरकार ने कोई ठोस कदम नही उठाए। यह सरकार और मुख्यमंत्री दोनों की अपराधियों से हमदर्दी है लेकिन पुजारी परिवार से नही ।
मंदिरो मठो पर कलेक्टर,अधिकारी काबिज हो गए है
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी हम मंदिर मठो को सरकारी तंत्र से मुक्त करेंगे आज तक कोई कार्यवाही नही हुई । मंदिरो मठो पर कलेक्टर,अधिकारी काबिज हो गए है । कलेक्टर अधिकारियों द्वारा मंदिरो की नीलामी की जा रही है।
कल 11 बजे किया जाएगा लोग विधानसभा का घेराव
शिवनारायण शर्मा कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन सभी मुद्दो को लेकर कल प्रदेश में पुजारी और मंदिरों से जुड़े लोग विधानसभा का घेराव करेंगे। यह घेराव कल 11 बजे किया जाएगा ।इसमें प्रदेश के सभी पुजारी,संगठन, मिल कर विधान सभा का घेराव करेंगे। इस घैराव में लगभग 10 संगठन शामिल हो रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS