सज्जन वर्मा का ऑडियो हुआ वायरल , दिग्विजय के लिए किया गया है अपशब्दों का प्रयोग

सज्जन वर्मा का ऑडियो हुआ वायरल ,  दिग्विजय के लिए किया गया है अपशब्दों का प्रयोग
X
ज रविवार सुबह को एक बार फिर इस मामले में तूल पकड़ लिया है। जब सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का भाजपा ज्वाइन करने वाले भेरूलाल अटरिया और उनके बेटे के साथ एक ऑडियो वायरल हो रहा है।

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों एक दूसरे पर निशाना लगाने का कोई मौका नहीं छूट रही है और दोनों पक्षों द्वारा सामने वाले पक्ष भी गुटबाजी पर भी कई निशाने लगाए जा रहे हैं । अब जो ताजा मामला है वह मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और देवास के सोनकच्छ से कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा से जुड़ा है ।जिनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा के द्वारा कांग्रेस के ही नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ शब्दों का इस्तेमाल करते सुनाई दे रहे हैं।

इस ऑडियो पर सज्जन वर्मा ने स्वीकार किया है कि यह आवाज उन्हीं की है। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा है कि वायरल ऑडियो थोड़ा पुराना है। इसके बाद इस विषय पर वीडी शर्मा ने भी उन पर निशाना साधा है।

यह मामला इसलिए सामने आया है की देव जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटरिया ने अपने पति के साथ 14 जुलाई को भाजपा अचानक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में ज्वाइन कर ली थी। फिर उन्होंने 15 जुलाई को देवास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने यह पति के साथ भाग लिया । इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति भेरूलाल अटरिया ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर पार्टी फंड से 50 लख रुपए की गमन करने का आरोप लगाया था और इसके साथ ही कहा था कि सज्जन वर्मा हमें सुनकर क्षेत्र में जाने नहीं देते हैं। उन्होंने मेरे बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी है ।

इस कांफ्रेंस के अगले दिन आज रविवार सुबह को एक बार फिर इस मामले में तूल पकड़ लिया है। जब सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का भाजपा ज्वाइन करने वाले भेरूलाल अटरिया और उनके बेटे के साथ एक ऑडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा खुद को ईमानदार बता रहे हैं और कह रहे हैं कि तुम क्षेत्र में भ्रम मत फैलाओ। इसके साथ ही उन्होंने इस ऑडियो में भेरूलाल के बेटे को जान से आने की धमकी भी दी है । साथ ही उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के लिए अप शब्दों का प्रयोग भी किया है।

सज्जन वर्मा ने तमाम आरोपों को नकारा

इस मामले पर सज्जन वर्मा ने तमाम आरोपों को नकारा है। लेकिन यह स्वीकार किया है कि वायरल ऑडियो में जो आवाज है वह उनकी है। लेकिन उसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि वायरल ऑडियो में आवाज तो मेरी है। लेकिन यह वायरल ऑडियो थोड़ी पुरानी है पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर हैं ।उसे पर उन्होंने कहा है कि अटरिया परिवार मेरे क्षेत्र में जाकर बार-बार लोगों को यह कह रहा था कि सोनभद्र से हमारे टिकट को लेकर दिग्विजय सिंह जी से हमारी बात फाइनल हो गई है। मुझे भी यह बात कई बार कही गई । मैंने समझाया भी लेकिन सोनभद्र में अटरिया परिवार की लार टपक रही थी इसलिए यह शब्द मेरे द्वारा कहे गए।

वीडी शर्मा ने साधा निशाना

वीडी शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस ने दिखावा करने का काम किया है । मध्य प्रदेश के अंदर हम सब एक हैं । आज उसका पटाक्षेप श्रीमान सज्जन सिंह वर्मा ने कर दिया है, कांग्रेस के नेताओं के अंतर्मन में क्या है दिग्विजय सिंह जी के लिए, पता चल गया । कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा ने उनके शब्दों में उनकी भावनाओं मे दिखाया है। मुझे लगता है कि जरूर कमलनाथ जी भी कुछ कहेंगे और दिग्विजय सिंह जी भी कुछ कहेंगे।

Tags

Next Story