salkanpur mandir, Bear Attack: देवी धाम सलकनपुर मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं पर भालुओं का हमला

एडिट संजीत धुर्वे
रेहटी। सावधान! यदि आप(salkanpur mandir) देवी धाम स(Bear Attack)लकनपुर जा रहे हैं तो सावधानी(salkanpur temple) से जाएं, अब मंदिर की सीढ़ियों व पहाड़ी क्षेत्र में भालुओं का आतंक शुरू हो गया हैं। आपको बता दें मप्र के सीहोर जिले में स्थित देवी धाम सलकनपुर मंदिर क्षेत्र में अब भालुओं का आतंक शुरू हो गया है। मंदिर में देवी मां के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धाओं पर हमला कर रहे हैं। आज भी दो युवकों पर जानलेवा हमला कर भालुओं ने घायल कर दिया है। जिन्हें रेहटी में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया है।
सीढ़ी मार्ग पर किया हमला
देवी धाम मां विजयासन (salkanpur mandir)मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर (Bear Attack)दो भालुओं ने जानलेवा हमला कर दिया। (salkanpur temple)बताया जाता है कि श्रद्धालुओं का ग्रुप मंदिर के सीढ़ी मार्ग से चलकर माता के दर्शन के लिए जा रहा था। इस दौरान श्रद्धालुओं के ग्रुप के दो युवकों पर दो भालुओं ने जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद घटना स्थल सीढ़ी पर अफरातफरी मच गई।
घायलों को किया भोपाल रेफर
आपको बता दें (Bear Attack)मंडीदीप निवासी गजेंद्र कुशवाह और आनंद पाल अपने साथियों के साथ सीढ़ी मार्ग से (salkanpur mandir)देवी मंदिर जा रहे थे। तभी अचानक से पीछे से दो भालू आए, इनमें एक छोटा भालू था, जिसमें से एक बड़े वाले भालू ने एक युवक को पीछे से सिर पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। (salkanpur temple)फिर भालू भागा और ये सभी युवक भी इधर—उधर भागने लगे। तभी वापस से बड़ा भालू आया और फिर से युवकों पर हमला कर दिया। इससे गजेंद्र, आनंद पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दो युवकों को गंभीर हालत में रेहटी के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला देवी धाम पहुंचा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS