Salman Khan Murder : हत्यारों की मांग को लेकर पुलिस थाने में बैठे दिग्विजय सिंह

Salman Khan Murder : छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा के कांग्रेस कार्याकर्ता सलमान खान की हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कांग्रेस अब प्रशासन पर हमलावार हो गई है। आज कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सलमान के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। जहां वह मृतक सलमान के घर पर हत्यारों की मांग के लिए धरने पर बैठ गए। इसके बाद वह खजुराहो पुलिस थाने में धरने पर बैठ गए है।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि जब तक सलमान के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है वह धरने पर बैठे रहेंगे। बता दें कि दिग्विजय सिंह आज दोपहर में मृतक सलमान के घर पहुंचे और परिजनों से मिले। सिंह ने सलमान के परिजनों को हर संभव मदद करने की बात कही। परिजनों से मुलाकात करने के बाद दिग्विजय सिंह सलमान के घर के बाहर धरने पर बैठ गए और सलमान की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
सलमान के घर 5 घंटे बैठने के बाद जब पुलिस की ओर से कई कार्रवाई नहीं की गई तो वह मृतक सलमान का शव लेकर पुलिस थाने पहुंच गए और पुलिस थाने के बाहर शव रखकर धरने पर बैठ गए। सिंह का कहना है कि जब मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई तो आरोपियों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है। उन्होंने मांग की है कि सलमान की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
वही सलमान के परिजनों का कहना है कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं किए जाते तब तक सलमान के शव को सुपुर्दे खाक नहीं किया जाएगा। बता दें कि सलमान की मौत को अबतक 40 घंटे हो चुके है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्यवाई नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस उनकी तलाश कर रह है, लेकिन सभी आरोपी फरार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS