salman khan death: फिर गरमाया सलमान खान की मौत का मामला, राजनीतिक टकराव में मंडल अध्यक्ष ने फिर जारी किया वीडियो

salman khan death: फिर गरमाया सलमान खान की मौत का मामला, राजनीतिक टकराव में मंडल अध्यक्ष ने फिर जारी किया वीडियो
X
मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल ने अपना सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है जिसमें विक्की बघेल ने सलमान हत्याकांड को लेकर सीबीआई जांच की मांग की और कांग्रेस द्वारा राजनीतिक घटिया बताया कहा मुझे फसाने की साजिश रची है।

salman khan death: छतरपुर। छतरपुर के राजनगर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस समर्थक सलमान खान की गाड़ी से कुचलकर हत्या के मामले ने अब सियासी रूप ले लिया है। इस मामले को भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है और कमान भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संभाल ली है। पहले भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित 30-35 भाजपाइयों पर हत्या का मुकदमा हुआ और आरोपित भाजपाइयों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिग्विजय सिंह ने खजुराहो थाने के सामने धरना दिया तो भाजपा भी जवाब के लिए मैदान में पूरी तरह से उतर आई।

एक और वीडियो आया सामने

मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल ने अपना सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है जिसमें विक्की बघेल ने सलमान हत्याकांड को लेकर सीबीआई जांच की मांग की और कांग्रेस द्वारा राजनीतिक घटिया बताया कहा मुझे फसाने की साजिश रची है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं कभी स्टेयरिंग में नहीं बैठता। मेरे साथी स्टेयरिंग पर बैठते हैं। मैं कैसे गाड़ी चढ़ा सकता हूँ किसी के ऊपर मुझे और मेरे साथियों को एक राजनैतिक सडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। मैं सारे घटना करण कि सीबीआई जांच कि मांग करता हूँ। कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा दर्ज FIR में 302,307एवं अन्य धाराओं के तहत भाजपा प्रत्याशी के साथ 20 अन्य नामजद रिपोर्ट में शामिल है गौरव सिंह बघेल उर्फ़ बिक्की बघेल का नाम।

दिग्विजय सिंह वीडी शर्मा आमने सामने

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बिना जांच के हत्या का मुकदमा लिखने पर पुलिस- प्रशासन को कठघरे में लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक विक्रम सिंह नाती राजा पर ही सलमान की हत्या कराने का आरोप लगा दिया। उसके दूसरे ही दिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 24 घंटे तक थाने का घेराव कर आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दे दिया। गिरफ्तारी तो नहीं हुई पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के छतरपुर पहुंचते ही पिछले दो दिन में कांग्रेस विधायक नातीराजा सहित कई कांग्रेसियों पर दो मुकदमे दर्ज हो गए हैं। वीडी शर्मा और दिग्विजय सिंह ने इस मामले में खुलकर आमने-सामने आ गए हैं, लेकिन इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ की चुप्पी पर सबको हैरत है।

Tags

Next Story