कपड़ा धोने के सोडे से बन रहा था नमकीन, खाद विभाग की टीम ने फैक्ट्री पर मारा छापा

कपड़ा धोने के सोडे से बन रहा था नमकीन, खाद विभाग की टीम ने फैक्ट्री पर मारा छापा
X
खाद विभाग की टीम ने लगभग 300 किलो से ज्यादा मिलावटी सामान बरामद किया, सामानों की जांच लैब में की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर-

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में खाद विभाग की टीम ने आज उद्योगपुरी स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में नमकीन में कपड़े धोने का सोडा और सेव में कलर मिलाया जाता था। खाद विभाग की टीम ने लगभग 300 किलो से ज्यादा मिलावटी सामान बरामद किया है। सभी सामानों की जांच लैब में की जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को हुई बीसी में सख्त निर्देश दिए हैं कि मिलावट खोर पर कारवाही लगातार जारी रखें। इसी के चलते उज्जैन में आज एसडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने खाद्य विभाग की टीम के साथ आगर रोड स्थित उद्योगपुरी की नमकीन फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की है। फैक्ट्री का नाम श्री हरी नमकीन निर्माता है, जहां से 300 किलो से ज्यादा माल बरामद किया है।

एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने चर्चा में बताया कि उद्योगपुरी में श्री हरी नमकीन निर्माता के नाम से एक फैक्ट्री है, जहां पर शिकायत मिली थी कि फैक्ट्री में नमकीन बनाने में पाम तेल का उपयोग किया जा रहा है। इसी शिकायत पर आज खाद विभाग की टीम द्वारा यहां पर कार्रवाई की गई है, जहां से बड़ी लापरवाही मिलने पाई गई है। खास बात तो यह है कि यहां पर बड़ी मात्रा में घटिया किस्म की खाद्य सामग्री पाया गया है। साथ ही स्वच्छता का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इधर हमारी खाद्य विभाग की टीम ने यहां से सेव, गांठे आदि के सैंपल ले लिए हैं, जिनकी जांच लेबोरेटरी में किये जाने के बाद ही पूरा खुलासा किया जाएगा।

Tags

Next Story