सलूजा ने कहा- सिख कौम को बदनाम करने की हो रही कोशिश, नहीं होने देंगे कामयाब

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और सिख यूथ एसोसिएशन ऑफ़ इंदौर के अध्यक्ष सचप्रीत सिंह (सच सलूजा) ने कहा है कि किसान आंदोलन के बाद कुछ ताकतें इस देश में सिख कौम को बदनाम करने की संगठित कोशिशें कर रही हैं। किसान आंदोलन के बाद इस बात की आशंका भी सभी को थी। जो दरबार साहिब (अमृतसर)में वाकया हुआ है, वह ध्रुवीकरण करने की एक सुनियोजित कोशिश नहीं तो और क्या है?
धर्म स्थल पर दर्शन करने के लिए नियम कायदे
सलूजा ने कहा कि हर धर्म स्थल पर दर्शन करने के अपने नियम व क़ायदे होते हैं, किसी भी गुरुद्वारा साहिब में छोटे कपड़ों में जाना व तम्बाकू, सुपारी ले जाना वर्जित है। गुरु घर की मर्यादा का पालन करवाना वहाँ के सेवादारों का कर्तव्य है। पूर्वनियोजित ढंग से ‘‘सिखों” को बदनाम कर देश को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समूचा देश जानता है कि सिख क़ौम हमेशा सभी धर्मों को सम्मान देती आई है। देश की आज़ादी के आंदोलन में भी सिखों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, कोविड जैसी महामारी में भी “गुरु का लंगर” कभी रुका नहीं और न ही कभी कोई मज़हबी रंग ऊस पर हावी हुआ, ऐसे में सिखों को बदनाम करने की ऐसी साजिशें घृणित और समाज में ज़हर घोलने जैसी हैं। समूची सिख कौम इन निम्नस्तरीय और निंदनीय साजिशों का पुरजोर विरोध करने के लिए प्रतिबद्ध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS