उप्र के इन्काउंटर पर समाजवादी प्रमुख अखिलेश ने उठाए सवाल, कर डाली ये मांग, मायावती ने भी जताया संदेह

भोपाल। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ द्वारा झांसी के पास अतीक अहमद के बेटे असद एवं शूटर गुलाम के एन्काउंटर पर समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव एवं बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल उठाए हैं। मप्र के दो दिवसीय दौरे पर आए अखिलेश ने कहा है कि भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। भाजपा भाईचारे के भी ख़िलाफ़ है। दोनों नेताओं ने हाल के एन्काउंटर की जांच की मांग की है।
अखिलेश का योगी सरकार पर हमला
मप्र के दो दिवसीय दौरे पर आए अखिलेश ने उप्र में हुए एन्काउंटर पर कहा है कि "झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।"
एनकाउंटर पर मायावती का आया यह ट्वीट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एन्काउंटर पर ट्वीट करते हुए कहा है कि 'प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS