Gwalior crime : एक ही जिला, एक ही क्षेत्र, दो किस्से, मौत जिनमें से एक

ग्वालियर। जिले में दो घटनाओं की जानकारी आ रही है। जिसमें एक कमरे में 50 साल के अधेड़ की लाश मिली है तो वहीं दूसरी ओर आपसी लेनदेन की वजह से हुए विवाद के चलते एक युवक ने फिनाइल पी लिया है जिससे उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जिस अधेड़ व्यक्ति की हत्या की गई है, उसके सिर पर चोट के गहरे निशान भी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताई है।
मिली लाश
जिले के डबरा में बिलौआ थाना अंतर्गत एक घर में 50 साल के अधेड़ की लाश मिली है। जिसका नाम राम कुमार चौबे उर्फ धोंडा चौबे बताया जा रहा है। पुलिस को जैसे ही लाश की जानकारी मिली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जब वहां जाकर देखा अधेड़ अपने दरवाजे के पास पड़ा हुआ था। पुलिस ने जब लाश की जांच की तो मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए। इससे पुलिस केस को हत्या मान रही है। मामले की सही से तहकीकात करने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को मौके पर बुलाया गया है, जांच जारी है।
और पिया फिनायल
वहीं रामगढ़ निवासी गौरव खान ने किसी व्यक्ति से रुपए का लेनदेन किया था। किसी कारण से वह हताश हुआ और रुपए न दे पाने की वजह से उसने फिनाइल पी लिया। परिजनों तुरंत पीड़ित को सिविल हॉस्पिटल डबरामें इलाज के लिए ले गए। यहां भई उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने हालात को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया। जहां फिलहाल वह ज़िंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS