आधा दर्जन डेयरियों पर जांचा दूध, बर्फी, नमकीन के लिए सैंपल

आधा दर्जन डेयरियों पर जांचा दूध, बर्फी, नमकीन के लिए सैंपल
X
राजधानी से लगे राजगढ़ में मिलावटी दूध मिलने के बाद राजधानी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आधा दर्जन डेयरी से भैंस और गाय के दूध के सैंपल लिए है। सैंपलों को जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा गया है। इसके साथ मिठाई दुकानों से बर्फी, नमकीन और टोस्ट के सैंपल भी लिए गए है।

राजगढ़ में मिलावटी दूध मिलने के बाद सक्रिय हुआ अमला

भोपाल। राजधानी से लगे राजगढ़ में मिलावटी दूध मिलने के बाद राजधानी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आधा दर्जन डेयरी से भैंस और गाय के दूध के सैंपल लिए है। सैंपलों को जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा गया है। इसके साथ मिठाई दुकानों से बर्फी, नमकीन और टोस्ट के सैंपल भी लिए गए है।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि शुक्रवार को अलग अलग टीमों ने सर्वधर्म कॉलोनी कोलार रोड से दूध और पनीर, आगरा स्वीट्स से पिस्ता बर्फी, हीरा स्वीट्स से बादाम बर्फी, नमकीन और टोस्ट के सैंपल लिए है। जबकि जैन डेयरी फार्म से भैंस का दूध, बालाजी डेयरी से भैंस का दूध और दही, संजीवन नगर न्यू जेल रोड स्थित श्री बांके बिहारी डेयरी से भैंस दूध, अब्बास नगर स्थित गौरव दूध डेयरी से गाय का दूध, गांधी नगर स्थित जयश्री डेयरी से भैंस के दूध के सैंपल लिए है।

Tags

Next Story