Samvad 2023 : बैतूल के विकास को सारे दिग्गज तैयार , डॉ.हिमांशु द्विवेदी करेंगे सवालों की ‘बौछार’

भोपाल। हरिभूमि समाचार पत्र व आईएनएच न्यूज चैनल के विकासोन्मुखी कार्यक्रम ‘संवाद-23’ के लिए बैतूल पूरी तरह से तैयार है। यह विकास के रोडमैप पर आधारित है। इस संवाद से एक नया रास्ता निकलेगा, जिस पर चलकर विकसित बैतूल बनाया जा सकेगा। इससे पहले संवाद 2023 का कार्यक्रम सतना व धार में हो चुका है। अब यह 6 जुलाई को बैतूल में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में इस क्षेत्र के दिग्गज राजनेताओं व जन-प्रतिनिधियों से हरिभूिम-आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी सवाल करेंगे और कई मुद्दों पर उनसे जवाब लेंगे। चिकित्सा जगत की हस्तियां बताएंगी कि जिले में कैसे बढ़ सकती हैं इलाज की सुविधाएं? यह सब दिग्गज बताएंगे कि बैतूल में किन क्षेत्रों में विकास के कैसे नए प्रतिमान बनाए जा सकते हैं।
बैतूल को विकसित जिला बनाने का क्या नया मंत्र हो सकता है?
कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष खंडेलवाल से भी चर्चा का विशेष सत्र
इस कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल व सांसद दुर्गादास उईके, पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे, कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के साथ ही बैतूल जिले के विधायक, अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां व अन्य लोग शामिल होंगे। हेमंत खंडेलवाल विशेष सत्र में चर्चा में हिस्सा लेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS