Samvad 2023 : हरिभूमि और आईएनएच का मंडला में ‘संवाद 2023’ का सफल आयोजन

संवाद 2023 : मंडला में आयोजित संवाद 2023 कार्यक्रम में डॉ. अशोक मर्सकोले विधायक कांग्रेस, विनोद कछवाहा नगर पालिका अध्यक्ष, राकेश तिवारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष और भूपेंद्र बरकड़े पूर्व जनपद अध्यक्ष शामिल हुए। आईएनएच के वरिष्ठ पत्रकारों सोनल भारद्वाज कौशल व अनुराग मालवीय द्वारा मंडला के विकास और भविष्य के रोडमैप के बारे में जनप्रतिनिधियों से सवाल किए गए। कार्यक्रम में विनोद कछवाहा नगर पालिका अध्यक्ष मंडला से जब सवाल पूछा गया कि मां नर्मदा के 5 किलोमीटर में शराब बिक रही है, साथ ही फोन से भी शराब की सुविधा दे दी है, दूसरी तरफ मां नर्मदा में ही सारी शहर की गंदगी जा रही है, इस पर आपका क्या कहना है? नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा की शहर में सीवर लाइन बिछ रही है। किसी भी काम को करने में समय लगता है। जल्द हम मां नर्मदा को स्वच्छ बनाएंगे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी से जब यह पूछा गया कि दोनों पार्टियां युवाओं को पैसे देने की बात कर रही हैं। लेकिन आप लोगों के द्वारा उन्हें सक्षम कब बनाया जाएगा? इस पर तिवारी ने कहा मंडला के विकास में ही युवाओं और हर वर्ग का विकास सम्मिलित है। लेकिन, यह भी ध्यान रखना चाहिए कि प्रश्न किससे होना चाहिए, प्रश्न हमेशा सत्ता से होता है विपक्ष से नहीं।
‘शासकीय योजनाओं’ की ही नहीं ‘सामाजिक योजनाओं’ की भी जरूरत
भूपेंद्र बरकड़े पूर्व जिला प्रमुख से जब पूछा गया कि आप सभी नेता जनता में विश्वास क्यों नहीं जगा पा रहे हैं? इस पर भूपेंद्र ने कहा ऐसा इसलिए है कि जनता और नेताओं के बीच में गैप आ रहा है। नेता जनता से मिल नहीं रहे हैं और सिर्फ चुनाव तक सीमित हो गए हैं। यहां पर सिर्फ शासकीय योजनाओं की नहीं सामाजिक योजनाओं की भी जरूरत है। कांग्रेस विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले से पूछा कि आप डॉक्टर की कमी का सवाल उठा रहे हैं तो आप क्यों डॉक्टरी छोड़ राजनीति में आकर विधायक बने? इस पर कांग्रेस विधायक ने कहा- यह सवाल इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि मैं भाजपा के प्रिय नेता को हरा के यहां आया हूं। कांग्रेस विधायक से जब यह पूछा गया कि आपने अपने क्षेत्र में रोजगार और जल भराव की समस्या के लिए क्या किया तो उन्होंने कहा हमारा यह विचार है कि प्राप्त संसाधनों का बेहतर मैनेजमेंट करके उसे आजीविका से जोड़ना चाहिए, हम इस तरफ प्रयासरत थे और अब जब हमारी सरकार आएगी तो इस पर और जोर-शोर से काम करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS