Samvad 2023 : हरिभूमि-आईएनएच का ‘संवाद 2023’ मंडला के किंगफिशर मॉल में

Samvad 2023 : हरिभूमि-आईएनएच का ‘संवाद 2023’ मंडला के किंगफिशर मॉल में
X
हरिभूमि समाचार पत्र व आईएनएच न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम संवाद -2023 में मंडला की कितनी बदली तस्वीर, क्या होगी आगे की रणनीति, कितने विकास कार्य हैं जो बाकी रह गए हैं, और इन पर कब तक होगा अमल, इस पर आज खुली चर्चा होगी। आज दोपहर 2 बजे से रायपुर रोड पर स्थित किंगफिशर मॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में दिग्गज हरिभूमि-आईएनएच के सवालों के जवाब देंगे।

जबलपुर। हरिभूमि समाचार पत्र व आईएनएच न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम संवाद -2023 में मंडला की कितनी बदली तस्वीर, क्या होगी आगे की रणनीति, कितने विकास कार्य हैं जो बाकी रह गए हैं, और इन पर कब तक होगा अमल, इस पर आज खुली चर्चा होगी। आज दोपहर 2 बजे से रायपुर रोड पर स्थित किंगफिशर मॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में दिग्गज हरिभूमि-आईएनएच के सवालों के जवाब देंगे। नर्मदा के किनारे बसे मंडला जिला आदिवासी बहुल जिला कहलाता है। इस जिले की विधानसभा और लोकसभा सीट भी जनजाति समुदाय के लिए आरक्षित है।

वार्ड सदस्य भी चर्चा में भाग लेंगे

ये दिग्गज लेंगे भाग: कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मंडला विधायक देव सिंह सैयाम, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले, पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उइके एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय कुशराम शािमल होंगे। साथ में नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जनपद अध्यक्ष सोनू भलावी एवं जिला पंचायत के 3 वार्ड सदस्य भी चर्चा में भाग लेंगे।

Tags

Next Story